मध्य प्रदेश

शहर सरकार ने रक्षाबंधन पर दिया एक और तोहफा, गैस के बाद मिला ये बड़ा तोहफा

शहर सरकार ने रक्षाबंधन पर दिया एक और तोहफा, गैस के बाद मिला ये बड़ा तोहफा

MP Rakshabandhan 2023: इंदौर भोपाल और जबलपुर में चलने वाली 833 सीटी बसों में बुधवार को महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगे। रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को “शहर सरकार” ने यह बड़ा तोहफा दिया। राजधानी भोपाल में 25 रूट पर चलेंगे बस, बताया गया कि सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक महिलाएं एवं युवतियां मुफ्त में कही भी आ जा सकेगी,

राजधानी भोपाल में बीसीएलएल महिलाओं एवं युवतियां को मुफ्त बस सेवा देगी। जहां सुबह 6:00 से रात 9:00 बजे तक महिलाओं एवं युवतियों को बसों में किराया नहीं देना पड़ेगा, शहर के अलावा महिलाएं मंडीदीप तथा भोजपूर मुफ्त में आ जा सकेंगे। शहर के 25 रूट पर लगभग 368 बसे चलती है,

ऐलान नीचे है,,,

20230830 082517
रक्षाबंधन में सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर 200, उज्जवला योजना वालों को 400, जानिए किसको मिलेगा सस्ता गैस
20230829 225230
जानिए क्यों देश में चुनाव आते – आते सरकार का जनता के प्रति बजट बढ़ जाता है, सिलेंडर, पेट्रोल क्यों होने लगते है सस्ते
20230828 195141
मिल सकता मऊगंज के इस बीजेपी नेता को विधानसभा का टिकट, इनको दिया जा सकता है लोकसभा

यह बसे शहर के सभी क्षेत्र में कर करती हैं। जिसमें चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, अयोध्या, न्यू मार्केट, बाईपास, एमपी नगर, मिसरोद ,मंडीदीप ,भोजपुर कटारा हिल्स ,होशंगाबाद रोड ,चीचली कोलार रोड, बंगरसिया ,रायसेन रोड ,नारियल खेड़ा, भंवरी समेत कई क्षेत्रों में चलती हैं

एक दिन में डेढ़ लाख यात्री करते हैं सफर

भोपाल में सिटी बसों में एक दिवस में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग रोजाना सफर करते हैं। जिनमें से 40% यानी करीब 60000 महिला यात्री भी शामिल रहती हैं। तथा रक्षाबंधन के दिन यह संख्या 70000 तक पहुंचाने का अनुमान है

इंदौर में भी सुविधा दी, 400 बसों में किराया नहीं लगेगा

इंदौर के अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने इस मौके पर शहर में संचालित सिटी बस आई बस एवं इलेक्ट्रिक बसों में रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए महिला एवं युवतियों के लिए फ्री सेवा सफर करने की व्यवस्था बनाई है, जिसमें लगभग 400 बसों को संचालन शहर में किया जाता है। प्रतिदिन करीब सवा लाख से अधिक महिला एवं युवतियां एवं छात्र-छात्र एआईसीटीएलएल के द्वारा शहर में चल रही बसों में सफर करती हैं।

जबलपुर में 65 बसें चलेंगी

 मध्य प्रदेश के जबलपुर में महापौर जगत बहादुर अनु ने सभी महिला एवं युवतियों को तोहफा स्वरूप रक्षाबंधन त्यौहार पर 30 अगस्त को फ्री मेट्रो बस यात्रा करने का ऐलान किया है, 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर के सभी क्षेत्र में बस चलेगी तथा रक्षाबंधन के दिन करीब 65 बस शहर में चलेगी और उनका निशुल्क सफल रहेगा,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button