राजनीति

शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी रीवा,सीधी,सिंगरौली,समेत इन जिलों में विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव जाने क्या?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीब जनता के लिए महत्वपूर्ण तैयारी की जा रही है इसका प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा नए प्रस्ताव के तहत 10 लाख

इसे भी पढ़ें Click Hear: गर्मियों में घर लाएं Portable Air Cooler आपको देगा शिमला जैसी ठंडक कीमत भी है कम! 

से अधिक जनसंख्या वाले चार नगरों में 11 नए रसोई केंद्र बनाए जाएंगे और 45 नए अंत्योदय रसोई केंद्र खोलने का प्लान भी सरकार बना रही है।

शिवराज सिंह चौहान की सरकार मध्यपदेश के विकास में काफी गतिमान है सरकार द्वारा आम जनता के लिए लगातार नई नई योजनाएं बनाई जा रही है।

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है नगरीय विकास और आवास विभाग द्वारा प्रस्ताव को तैयार भी कर लिया गया है आपको बता दें कि सूचना से आमजन को काफी महत्वपूर्ण फायदा होने वाला है।

45 नए दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र का होगा निर्माण 

शिवराज सरकार 45 में दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र खोलने की तैयारी में जुटी हुई है इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है एवं कैबिनेट मीटिंग के बाद ही उस फैसले को लागू कर दिया जाएगा 

प्रस्ताव के तहत ऐसी संस्था, जो शासन के इन केंद्रों पर भोजन उपलब्ध कराना चाहती है, उन्हें भी इस योजना में जोड़ा जा सकता है। अधिकारियों की मानें तो प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय और श्रम कार्य

के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब परिवार का आगमन होता है। ऐसे में गरीब परिवार को भोजन के लिए भटकना न पड़े। इसके लिए सरकार द्वारा यह तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: Desi jugadh: गेहूं काटने के लिए किसान ने अपनाया देसी जुगाड़, बना डाली देसी मशीन, 20 मजदूरों के बराबर होता है काम 

गरीब शहरी परिवारों को सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत की गई है।

इन नगरों में बनेंगे दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र

शिवराज सरकार इन शहरों में नए 45 दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र बनाएगी जो इस प्रकार से हैं 12 नगर निगम बुरहानपुर, देवास, कटनी, खंडवा , मुरैना, रतलाम

रीवा, सिंगरौली, उज्जैन, सागर और छिंदवाड़ा में एक-एक रसोई केंद्र बनाए जाएंगे। पीथमपुर और मंडीदीप में एक-एक चलित रसोई केंद्र बनाने की तैयारी की गई है।

मंडीदीप, गंजबासौदा, सिरोंज, गोहद, राघोगढ़, डबरा, सारणी, इटारसी, सेंधवा, पीतमपुर, जावरा, सुजालपुर, नागदा, माल्थन और बुधनी में एक स्थाई दीनदयाल रसोई केंद्र

खोले जाएंगे। इसके साथ ही 6 धार्मिक नगरी मैहर अमरकंटक महेश्वर ओंकारेश्वर और छोड़ त्रिकूट सहित प्रदेश के 52 जिलों में 104 रसोई केंद्र का संचालन हो रहा है।

अपने क्षेत्र की ताजा खबरों को प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए जवान व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करके जुड़े विंध्य रियासत के साथ धन्यवाद।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र के आंकड़े 

आंकड़े की बात करें तो इंदौर जिले में 8 दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र हैं। जबकि भोपाल में पांच, ग्वालियर में पांच, जबलपुर में 5 निवाड़ी में पांच, सतना में पांच

इसे भी पढ़ें Click Hear: रीवा में PM का विशाल कार्यक्रम घरों की छत पर खड़े होकर लोगों ने किया अभिवादन 

उज्जैन में पांच, खंडवा में चार, रतलाम में चार, बुरहानपुर में तीन, छिंदवाड़ा में तीन, देवास में तीन, रीवा में तीन, सागर में तीन, सिंगरौली में तीन, अनूपपुर में दो, खरगोन में दो

रायसेन में दो, आगर मालवा में एक, अलीराजपुर में एक, अशोकनगर में एक, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, धार, डिंडोरी, गुना, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, कटनी

मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, राजगढ़, सीहोर,सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, उमरिया और विदिशा में भी एक-एक रसोई केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button