BIG NEWSनेशनल हेडलाइंस
1 जुलाई से लागू होंगे 3 नए फौजदारी कानून
सरकार आपराधिक न्याय प्रणाली को लागू करने में भारत की प्रगति पर आज कोलकाता में एक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। सम्मेलन का उद्देश्य तीन नए आपराधिक कानूनों की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालना है। इनमें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और पिछले साल लागू हुआ भारतीय साक्ष्य अधिनियम शामिल हैं।
ये कानून इसी साल 1 जुलाई से लागू होंगे। कानून एवं न्याय मंत्रालय के मुताबिक, इस तरह के सम्मेलन दिल्ली और गुवाहाटी में पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान चर्चाएं और सवाल-जवाब सत्र भी होंगे।