10 साल बाद बिछड़े पति से मिली पत्नी: लिपट कर रोने लगी, मिलाप देख भावुक हुऐ लोग, वीडियो हुआ वायरल
10 साल बाद बिछड़े पति से मिली पत्नी: लिपट कर रोने लगी, मिलाप देख भावुक हुऐ लोग, वीडियो हुआ वायरल
सीमा हैदर और अंजू के प्रेम कहानी की चर्चा तो पूरे देश और दुनिया में हो ही रही थी तभी उत्तर प्रदेश में इस घटना ने भी सुर्खियों में जगह बना ली है। जहां 10 साल पहले बिछड़ा एक पति अचानक पत्नी से मिल गया. वही पत्नी लिपट कर रोने लगी और बच्चों को फोन किया कि तुम्हारे पापा मिल गए हैं, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला शहर के अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंची। उसी समय अस्पताल के बाहर जमीन पर बैठे हुए एक मानसिक विक्षिप्त आदमी पर महिला की नजर पड़ी, महिला जब उसके नजदीक पहुंची तो वह देखकर दंग रह गई. उस जमीन पर बैठा और कोई नहीं बल्कि उस महिला का पति ही निकला जो 10 साल पहले दुनिया के किसी गलियारे में गुम हो गया था। महिला ने जब अपने खोए पति को देखा तो रोने लगी और छोटे बच्चे की तरह पति को दुलार ने लगी.
अपने पति की भिखारी जैसी स्थिति को देखकर महिला लिपट कर रोने लगी। पति के पास जाकर जमीन पर बैठ गई तथा अपने हाथों से उसके बालों को और चेहरे को सवारने लगे। महिला आंसू बहाते बहाते बार-बार पूछती रही कि आप ठीक हो. कहां थे इतने दिन तक। अपने घर क्यों नहीं आए पर जमीन पर बैठा आदमी चुप रहा। जिसके बाद महिला ने दुपट्टा ओढ़ती है। जिसके बाद वह अपने एक बेटे को फोन करती है और कहती है कि पापा मिल गए हैं घर से एक कुर्ता जल्दी लेकर आओ,
वहीं अस्पताल के बाहर बिछड़े पति पत्नी को मिलाप को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी भावुक हो गए. मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहे व्यक्ति के बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी। बहुत गंदे कपड़े पहने हुए जमीन पर बैठा हुआ था। ऐसा बताया गया कि महिला का नाम जानकी देवी है। उसके पति का नाम मोती चंद वर्मा है यह दोनों देवकली थाना सुखपुरा के निवासी हैं इन दोनों का विवाह 21 वर्ष पहले हुआ था।
पत्नी ने मीडिया को जानकारी दी कि वह मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे 10 साल पहले घर से अचानक लापता हो गए। तभी से मैं अपने पति को हर जगह ढूंढ रही थी, पर आज वह तलाश पूरी हो गई। इस पूरे मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। समाजसेवी समेत अन्य लोगों ने महिला की तलाश में जुट गए ताकि उसके पति को किसी तरह से मदद कर सकें,
#UP | 10 साल इंतजार, प्यार और समर्पण की अनोखी मिसाल।
महिला ने अस्पताल के बाहर एक विक्षिप्त आदमी को देखा. भिखारी जैसी स्थिति में दिख रहे शख्स पर महिला ने गौर किया, नजदीक गई तो वह 10 साल पहले लापता हुआ पति निकला. पत्नी के आंखों से आंसू झलक पड़े, वह खुद को रोने से रोक नहीं पाई. pic.twitter.com/3ZkcTYCAfU
— AajTak (@aajtak) July 29, 2023