UPI Scheme: खाते में नही है पैसे; फिर भी UPI से कर सकते है भुगतान .जाने कैसे?
अब आपके बैंक अकाउंट में पैसे ना होने की स्थिति में भी यूपीआई से कर सकेंगे पेमेंट जानिए क्या है यूपीआई क्रेडिट लाइन की सुविधाएं,
इसे भी पढ़े,, क्लिक,,Latest Car: आ रही है सड़कों की सुल्तान, जबरदस्त माइलेज के साथ कीमत होगी इतनी
ऑनलाइन के जरिए हिंदुस्तान में डेबिट या क्रेडिट करने के लिए यूपीआई का अत्यधिक महत्व है आप छोटी दुकान से लेक बड़े बड़े शोरूम रेस्टोरेंट्स तक सिर्फ एक क्लिक मात्र से पैसे का भुगतान कर सकते हैं हिंदुस्तान में इसकी इतनी मान्यता बढ़ चुकी है की मात्र मार्च 2023 महीने में यूपीआई के माध्यम से 14 लाख करोड़ रुपए से अधिक का डेबिट क्रेडिट हो चुका है।
Desh सरकार UPI विकास के प्रति लगातार प्रयास कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार यूपीआई विकास के प्रति लगातार प्रयास कर रही है इस विषय में आरबीआई के माध्यम से 6 अप्रैल को मौद्रिक नीति की घोषणा की गई थी आरबीआई ने यह भी कहा था कि यूपीआई अब से क्रेडिटलाइन की सुविधा प्रदान करेगी इससे अगर आपके बैंक अकाउंट में रुपए ना होने की स्थिति में भी आप लेन देन कर सकते हैं
क्रेडिट लाइन की सुविधा से बैंक खाते में पैसे ना होने की स्थिति में भी आप कर सकेंगे भुगतान
हम आपको बताते चलें कि क्रेडिटलाइन सुविधा के अनुसार अगर आपके बैंक खाते में रुपए नहीं है तो आप इस सुविधा के द्वारा निश्चित की गई ऋण सीमा के दायरे में रहकर बैंक के द्वारा पेमेंट अप्रूव की जाएगी उदाहरण के लिए अगर आपके बैंक खाते में रुपए नहीं है तो आप अपने बैंक खाते के माध्यम से ₹20000 तक क्रेडिटलाइन सुविधा के माध्यम से ले सकते हैं कर्ज के तौर पर लिए गए पैसे में से जितने पैसे आप खर्च करेंगे बैंक उतने पर ही अपना ब्याज लागू करेगा
अब बात आती है कि क्या अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा ?
मिली जानकारी के अनुसार, NPCI के द्वारा बनाए गए नियमों में अगर आप प्रीपेड बैलेट मैं ₹2000 से अधिक का टॉप अप करते हैं इस स्थिति में आपको 1.1% का ट्रांजैक्शन शुल्क भरना होगा इसके अतिरिक्त अगर आप QR Code या फिर अपने नंबर के जरिए से यूपीआई से भुगतान करते हैं तो आप से किसी भी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
कैसे कर सकते हैं यूपीआई क्रेडिट लाइन का उपयोग?
हम आपको बताते चलें यूपीआई क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है नॉर्मल यूपीआई पेमेंट की तरह इसका भी उपयोग आप सरलता पूर्वक कर सकते हैं इसमें आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि आप बैंक के द्वारा निर्धारित कर्ज के दायरे से अधिक पैसे का भुगतान नहीं कर सकते.
आपको बताते चलें अभी तक इस तरह की सुविधा निजी क्षेत्रों के ICICI बैंक की ओर से ही दी गई है इस बैंक ने सूचना देते हुए बताया कि यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए buy Now,pay Later सुविधा के लिए आवेदन करना जरूरी है खाते में बैलेंस कम होने की स्थिति में क्यूआर कोड के द्वारा भुगतान करने पर भी क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ ले सकते हैं आपको बता दें कि कर्ज में लिए गए पैसे 3 से 9 महीने बीच में वापस करना अनिवार्य है।