आटो मोबाइल

13,999 रुपये में लॉन्च हुआ 32MP सेल्फी कैमरा, 3D Curved स्क्रीन और 16GB RAM ताकत वाला सस्ता स्मार्टफोन

कम दामों में शानदार स्मार्टफोन बनाने वाले टेक मल्टी आईटेल ने भारत में अपना एक नया फोन पेश किया है। कंपनी ने लोअर मिड रेंज में itel S23+ स्मार्टफोन उतार दिया है। जो बजट सेगमेंट में बेहद भी आकर्षक और शानदार फीचर प्रदान करता है। 32 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ 3D कर्व्ड स्क्रीन एवं इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी, इस स्मार्टफोन की कीमत 13999 रुपए है,

Sapna choudhary: सपना चौधरी ने अपने डांस से स्टेज पर लगाई आग डांस देख नशे में झूमे सारे लोग देखें वीडियो!

itel S23+ कैमरा 

32 एमपी फ्रंट कैमरा तथा 50 एमपी ड्यूल रियल कैमरा आपको इस फोन में मिलेगा इसके साथ फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन ड्यूल रियल कैमरा सपोर्ट करता है। इसी के साथ फोन के पीछे पैनल पर एलईडी फ्लैश से 50 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरा सेंसर भी दिया गया है। जो सेकेंडरी आई लेंस के साथ मिलकर कार्य करता है। इसी तरह सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए भी आपको इटेल s23 +32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

Itel S23 + स्मार्टफोन की स्क्रीन 1080 * 24 00 पिक्सल एचडी वाली 6.78 इंच की एचडी डिस्प्ले पर लॉन्च किया है। ईएसपीएन 3D कर्व्ड अमोलेड पैनल पर भी है, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से भी लैस है तथा गोरिल्ला ग्लास 5 सेफ प्रोटेक्ट किया गया,

क्या है स्मार्टफोन का प्रोसेसर

Itel S23+ मोबाइल एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में उपलब्ध हुआ है। जिसमें आपको प्रोसेसिंग के लिए यूनिस सॉस टाइगर T 616 एक्टर कर प्रक्रिया भी दिया गया है जो आपको दो गीगाहर्टज तक की लोक स्पीड पर रन करेगा।

इस मोबाइल फोन में आपको 8GB रैम के साथ एक्स्ट्रा 4 जीबी वर्चुअल रैम जोड़ कर दी जाएगी जिसमें आपको 16GB रैम की पावर मिलेगी इसी के साथ इस मोबाइल फोन में 5000 एमएच की बैटरी आपको दिया जाएगा जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की तकनीक से लैस होगा,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button