मनोरंजन

1638 में बने लालकिला की सबसे पुरानी तस्वीर हुई वायरल। पहले ऐसा दिखता था लालकिला

Delhi Red Fort: सोशल मीडिया पर दिल्ली के लाल किला की तस्वीर तेजी से हुई वायरल तस्वीर देख लोगों ने पुराने पलों को याद किया

दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे इंसान कुछ भी देख सुन सकता है। जब से आधुनिक युग का जमाना आया तब से इंसान कई दुर्लभ चीजों का दर्शन बड़े ही शौक से कर सकता है और लगातार इस प्लेटफार्म पर कई अनोखी चीजें वायरल होती नजर आती हैं।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,क्या कल जारी होगा मध्य प्रदेश का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, एक ही दिन होंगे घोषित

हमारे देश में ऐसे कई दुर्लभ स्थान हैं जिन्हें देखने के लिए आज भी लोग तरस रहे हैं पर भला हो सोशल मीडिया का कि घर बैठे बड़े ही आसानी से उन स्थानों के दुर्लभ दर्शन हो रहे हैं सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई इस तस्वीर के बारे में बताया गया कि 1850 की तस्वीरें है, सोचने में लगता है कि 1850 की तस्वीर कितनी दुर्लभ और कितनी पुरानी होगी अगर आप यह सब सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। दिल्ली स्थित लाल किला की यह तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय भी बनी हुई है लोग इस तस्वीर को देखने के बाद गूगल पर जाकर दिल्ली लाल किला जरूर सर्च कर रहे होंगे तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं हम आपके लिए ऐसी दिल्ली की वायरल तस्वीरें लेकर आए हैं।

20230428 200203

लाल किला Red Fort Delhi 

उत्तर भारत के दिल्ली राजधानी में स्थित लाल किला आज देश की सबसे महत्वपूर्ण धरोहर मानी जाती है लाल किला में आज भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बड़े पर्व पर देश का तिरंगा लहराते हैं पूरे देश और दुनिया की नजर लाल किला पर रहती है क्योंकि लाल किला में 26 जनवरी और 15 अगस्त में भव्य परेड होती है, दुनिया के कोने कोने से लोग इस पूरे बड़े भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए आते हैं तो आखिर लाल किला को बनवाया किसने होगा और एक कितने साल पुराना होगा। जानकारी हाथ लगी कि मुगल सम्राट शाहजहां ने 1638 से लाल किला बनवाने की प्रक्रिया शुरू की थी वही किला 1648 में बनकर तैयार हुआ कहा जाता है कि महज 10 वर्षों में लाल किला बनकर तैयार हुआ सोचने वाली बात यह है कि इतना बड़ा लालकिला 10 सालों में बनकर तैयार हो जाता है बहुत ही अद्भुत बात होती है

images 2023 04 28T200118.086
लाल किला की दृश्य 1850 के आसपास 

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं यह सदियों पुराने की तस्वीर है इन तस्वीरों के बारे में पता चला कि है 1850 और 1900 के बीच की है यह तस्वीर खासी पुरानी तस्वीरें हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। लाल किला अपने आप में ही एक अद्भुत है और इन तस्वीरों का वायरल होना भी अद्भुत ही है लोग इन तस्वीरों को बड़े ही गौर से देखते हैं पुराने यादों की यह तस्वीरें काफी कुछ बयां करती है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button