BIG NEWS

RGPV के कोषाध्यक्ष पर 5 हजार रुपए का इनाम, जाने क्या है पूरा मामला

RGPV Scam : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय घोटाला मामले में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। 19.48 करोड़ रुपए के गबन के मामले में दलित संघ सोहागपुर के कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया फरार है, जिसके खिलाफ पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। गांधी नगर पुलिस ने उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

रजिस्ट्रार ने इनके खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

रजिस्ट्रार डॉ. मोहन सेन ने पूर्व कुलपति सुनील कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, पूर्व वित्त नियंत्रक हृषिकेश वर्मा, कुमार मयंक और दलित संघ सोहागपुर के सदस्यों सहित कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया है की उन्होंने विश्वविद्यालय के खातों से 19.48 करोड़ रुपये व्यक्तिगत खातों में स्थानांतरित कर दिए। यह मामला विशेष जांच दल यानि एसआईटी को सौंप दिया गया और बैरागढ़ के एसीपी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

RGPV स्कैम में अब तक 10 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं कोषाध्यक्ष चौरसिया पर 9.5 करोड़ रुपये खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है। वह सचिव रतन उमरे के साथ मिलकर चेक पर हस्ताक्षर किए। उसके बाद बैंक अधिकारियों की मदद से नकदी निकाले और दूसरे खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इस घटना के बाद से चौरसिया फरार है। इसलिए उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की गई है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button