पेंसलिन की खोज कॉमेडी बनाकर महारत हासिल करने वाले बघेली फिल्म कलाकार अविनाश तिवारी अब नए अंदाज में देखे जाएंगे। अविनाश तिवारी बघेली फिल्म बुधिया के आने के बाद लगातार अब उनका रुझान फिल्मों की तरह बढ़ चुका है बुधिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही जिस प्रकार से उन्होंने अभिनय किया था वही दर्शकों का खूब रुझान मिला।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,सीधी जिले के काफी चर्चित पुलिस अधिकारी पर रेप का आरोप
जिस को ध्यान में रखते हुए कलाकार अविनाश तिवारी अब एक और फिल्म प्रस्तुत करने जा रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन कलाकार गोवर्धन असरानी नजर आएंगे साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस अन्नपूर्णा द्विवेदी रहेंगी। असरानी ने एक वीडियो जारी करके पूरी जानकारी दी है।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,ससुर IPS अधिकारी बन देश की रक्षा कर रहा और दामाद IPL में कहर मचा रहा
कौन है गोवर्धन असरानी।
“हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं” इस डायलॉग को भला कौन भूलने वाला है यह डायलॉग फिल्म शोले का है शोले वही फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र देओल को अलग नाम दिया इस फिल्म के लेखक सलमान खान के पिता सलीम खान रहे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म को आज भी दर्शक बढ़े ही चाउ से देखते हैं। सन 1975 में आई 3 घंटे 24 मिनट की शोले फिल्म दर्शकों के जेहन में आज भी है।
इस फिल्म में हीरोइन हेमा मालिनी, विलन गब्बर, फिल्म का डायलॉग “कितने आदमी थे” तथा ठाकुर आज भी प्रचलित है। असरानी ने कई सफल फिल्में बॉलीवुड को दी है वह लगातार नई नई फिल्मों में भी देखे जा रहे हैं।
राजेंद्र राठौर के निर्देशन में बन रही फिल्म कुंवारापूरा में नायक अविनाश तिवारी नायिका अन्नपूर्णा द्विवेदी वही मशहूर एक्टर असरानी कार्य करने वाले हैं हमें इस फिल्म को लेकर अभी कुछ खास जानकारी तो नहीं है और इस फिल्म की शूटिंग कब और कहां कैसे होने वाली है पर वही असरानी ने एक वीडियो जारी किया है उस वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा है कि मैं पहली बार विंध्य की धरती पर आया हूं। और मैं पहली बार ही किसी बघेली फिल्म में कार्य कर रहा हूं उन्होंने इस फिल्म को लेकर बकायदा एक वीडियो बयान जारी किया
यहां से देखे असरानी का वो वीडियो क्लिक करे..क्लिक