1 मई से इनकमिंग कॉल में हुआ यह बड़ा बदलाव,जानिए क्या?

telecom Regulatory authority of India : के नए नियम के मुताबिक 1 मई 2023 से फोन में फर्जी कॉलिंग और एसएमएस नहीं आएंगे इस नियम के बाद मोबाइल इस्तेमाल करता के फोन में अनजान काल और संदेश से छुटकारा मिल जाएगा 1 मई से यह नियम होने वाले हैं लागू,

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,अप्रैल के बाद भी लाडली बहना योजना के भरे जा सकते है आवेदन ,जाने कब तक

इसी मामले में (TRAI) की तरफ से टेलीकॉम के सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया गया है टेलीकॉम कंपनियां 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर का इस्तेमाल करने जा रही है या फिल्टर मोबाइल में आने वाले फर्जी फोन कॉल और संदेश को मौजूदा यूजर्स के पास पहुंचने नहीं देगा तथा उसे रोकने का कार्य करेगा। हाल ही में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से AI फिल्टर लगाने की सुविधा को शुरू करने वाली है यानी 1 मई से यह सुविधा एयरटेल में शुरू हो जाएगी

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,योगी की पुलिस ने बनाया मामला दर्ज करने का रिकॉर्ड एक साथ 1700 लोगों के खिलाफ हुई FIR,जाने कहा

हालांकि ट्राई की ओर से समय-समय पर फर्जी कॉल और मैसेज के रोकने के लिए नियम बनाए जा रहे थे अब इसके तहत ट्राई के 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर चेक किए जाए प्रमोशनल कॉल को रोकथाम करने के लिए तथा रोक लगाने के लिए मांग कर रहा है साथ ही ट्राई कॉलर आईडी फीचर पेश करने पर काम कर रहा है जिसमें फोन कॉल आने पर फोटो और नाम डिस्प्ले पर होगा वही जानकारी हाथ लग रही कि ट्रूकॉलर कंपनी भी इस मसले पर चर्चा कर रही है लेकिन टेलीकॉम कंपनियां प्राइवेसी को लेकर कॉलर आईडी सिस्टम लागू करने से कतरा रही हैं। कंपनियों की मानें तो ऐसा करने से कॉलर आईडी पता चलेगी तथा ठग करने के नए-नए तरीके इजाद किए जा सकते हैं तथा प्राइवेसी लिक जा सकती है

Exit mobile version