सीजी, बुधवार को बालोद के जगतरा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ हादसे में धमतरी के सौरव गांव के 10 से 11 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक ही परिवार के 10 लोग और एक रिश्तेदार शामिल था। इस बड़े दुर्घटना में परिवार के बड़े सदस्य धनराज साहू सहित उनका पूरा परिवार एक पल में ही बिखर गया । धनराज साहू किसान होने के साथ-साथ एक छोटे व्यापारी भी थे वही इस हादसे के बाद जिला प्रशासन के द्वारा गुरुवार की दोपहर सभी लाशों को सोरम लाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया गया इतनी सारी चिताओं को देख पूरा गांव बिलख बिलख के रोकने लगा।
11 शवों को सात एंबुलेंस से लाया गया।
बताया गया कि जब साथ अलग-अलग एंबुलेंस से उन सबों को लाया गया तो सबके चेहरे में उदासी और आंखों में आंसू रहे कहीं परिजनों को धारण कोई दे रहा तो सबकी आंखें नम हो गई। एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत के बाद पूरा गांव धाम गया जिसमें एक रिश्तेदार जो ड्राइवर था वो भी सम्मिलित था। वही इतने बड़े हादसे के बाद आसपास के क्षेत्रों के लोग भी देखने पहुंचे तो वही धमतरी विधायक रंजना साहू सहित जनप्रतिनिधियों एवं अस्थानी प्रशासनिक अधिकारियों तथा आम नागरिकों का आना जाना लगा रहा।
हादसे में प्रभावित हुए धर्मराज साहू उम्र 55 वर्ष पुत्र केशव साहू उम्र 34 वर्ष पत्नी उषा साहू 52 वर्ष भाई की पत्नी लक्ष्मी साहू 45 वर्ष बहु टॉमिन साहू उम्र 33 वर्ष संध्या साहू उम्र 24 वर्ष रमा साहू उम्र 20 वर्ष शैलेंद्र साहू उम्र 22 वर्ष योगेश साहू उम्र 3 वर्ष ईशान साहू डेट वर्ष तथा रिश्तेदार व ड्राइवर 2 में डोमेश 19 वर्ष की मृत्यु हो गई।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,अ,स,द,क,प्र,ज,र, (A,S,D,K,P,J,R) शनिवार के पहले चमकने वाली है किस्मत देखे फटाफट
बताया जाता है कि पूरा परिवार किसान के साथ-साथ व्यवसाय में भी था। वही छोटा-मोटा व्यवसाय करके परिवार का लालन पालन करता था। वही बताया जा रहा है कि पान की गुमटी भी थी मृतक धनराज के तीनों बेटों में एक बड़ा गरियाबंद में रहता और दो बेटे शोरूम गांव में ही रहते। अब पूरे परिवार की मौत हो चुकी है एक ही पल में पूरा परिवार बिखर चुका है ।