शराब का सेवन हर कोई करता है यहां तक कि शराब कई तरह की क्वालिटीज में उपलब्ध है। पर क्या हो जब कोई आपसे पूछे कि शराब लीटर में मिलता है, या नहीं ।
शराब पीने के अपने-अपने बहाने होते हैं ऐसे में हम आज शराब से जुड़े एक ऐसे फैक्ट के बारे में आपको बताते हैं। भारत सहित दुनिया के हर 1 देशों में शराब को मापने का पैमाना काफी रोचक है यहां तक कि बाजारों में जो शराब बोतलों में उपलब्ध होती है उन्हें फुल यानी खंभा और जो आधी होती है उन्हें अध्दी और क्वार्टर यानी पौवा के रूप में बेचा जाता है।
यह एक और रोचक तथ्य है कि शराब को फुल बोतल में 750ml की ही होती है वही हाफ में 375ml शराब होती है क्वार्टर की साइज 180ml की ही होती है। लेकिन दुनिया के कुछ देशों में लीटर में शराब की बिक्री होती है खासकर अमेरिका जैसे मुल्कों में 1000ml और 500ml की यूनिट शराब की बोतलें होती है।
अगर इस तरीके से देखा जाए कि तरल पदार्थ को लीटर के पैमाने पर मापा जाता है तो ऐसे में फूल का मतलब 1 लीटर यानी 1000ml होता है इसी तरह हाफ का मतलब 500ml होता है तो वही क्वार्टर का मतलब होना चाहिए लेकिन भारत जैसे मुल्कों में शराब को 750ml को खंभा बोला जाता है और 500ml को अध्या बोलकर गजब की लूट कर रहे हैं ।
हालांकि शराब का सेवन करना बहुत ही हानिकारक होता है पर जब लोग इसका सेवन करते ही है, भारत में लंबे समय तक ब्रिटिश शासन रहा है इस कारण देश में ऐसी कई चीजें हैं जिनमें संभावित तौर पर हम किसी चीज को आक नहीं पा रहे शायद यही कारण है कि कुछ चीजों में फुल की मात्रा में हाफ ही पकड़ाया जाता है। इस तथ्य को पेश करने वाले एक क्योरा वेबसाइट पर यूजरनेम लंबा पोस्ट लिखा है उसने बड़े पैमाने पर साइज साथ ml और उस माल पैक की साइज 30 एमएल होती है ऐसे में शराब की पैकिंग भी स्कॉच और स्माल पैक के मल्टीपल होती है इसी पैटर्न पर पव्वा 180ml का होता है इसमें तीन लाख और छह स्मार्टपैक बनाए जाते हैं