MP के किसानों के लिए राहत की खबर, उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश के सागर जिले में किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना कृषक ब्याज माफी योजना की शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे, एमपी में 11,9000 डिफाल्टर रह चुके किसानों को ब्याज माफ करेंगी शिवराज सरकार.
मामा शिवराज ने भांजो के लिए बनाई योजना मिलेंगे हर महीने ₹8000 जानिए पूरी प्रक्रिया!
मध्य प्रदेश की किसान माफी योजना डिफाल्टर किसानों के लिए को 2400 सौ करोड़ रुपए का ब्याज माफ किया स्कीम बनाई गई है योजना के तहत आवेदन फॉर्म भराएं जाएंगे तथा किसानों को सहकारी समिति की ओर से डिफाल्टर मुक्त प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।
जिसके बाद किसान फिर से 0% दर पर योजना के पात्र होंगे वहीं जिन किसानों को समिति बीज नहीं मिल रहा है। उन्हें अब विशेष सुविधा, खाद बीज मिलना शुरू हो जाएगा
इन किसानों का ब्याज माफ के होंगे पात्र
किसानों के लिए मूलधन और ब्याज सहित ₹200000 तक का ऋण माफ किया जाएगा बताया गया कि 12 महीनों के भीतर चुकाने योग्य ब्याज के साथ अल्पावधि फसली और दूसरी फसल खराब होने की स्थिति में इसी के जरिए के ब्याज दिया जाता है इस प्रकार की अल्पावधि और मध्यम अवधि के ब्याज माफ किए जायेंगे विधायक सांसद निर्वाचित जनप्रतिनिधि बोर्ड के अधिकारी सरकारी कर्मचारी , आयकर देने वाले किसानों का भी ब्याज माफ नहीं होगा।
भारत में कोई नही पूछता, अमेरिका जैसे देशों में लाखो में मिलती, अब जान लो ऐसा क्यों है?
जानकारी के अनुसार मंगलवार 9 मई को सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में डिफाल्टर किसानों का कर्जा माफ के लिए यह अहम फैसला लिया गया था वही सरकार किसानों को ₹200000 तक का ब्याज माफ कर सकती है।
पील नहीं…लाल केला खाया है कभी, जानिए कैसे किसान इससे कमा रहे हैं लाखों रुपये