MP News: बाढ़ के सैलाब में फसे सैकड़ों लोग, उफनती नदी बरसा रही थी कहर, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश
वंदे भारत हुई दिल्ली के लिए रवाना, आग लगने की घटना के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष थे ट्रेन में मौजूद…
▪️यह विशालकाय जीव क्या है। देख के हो जाएंगे हैरान, 5 से 6 लोग भी पड़ गए कम
इन दिनों देश की आधी आबादी बाढ़ और बारिश से प्रभावित हो रही है देश के कई राज्य और कई जिले ऐसे हैं जहां बाढ़ और भारी बारिश ने अपना कहर मचा कर रख दिया है। चाहे वह हिमाचल प्रदेश या दिल्ली हो या फिर वह मध्य प्रदेश चारों तरफ पानी ही पानी बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो मौसम ऐसा ही रहने वाला है सावन का पवित्र माह भी चल रहा है ऐसे में चारों तरफ पूजा-पाठ भी लोगों के द्वारा की जा रही और हर तरफ भीड़भाड़ का माहौल भी है ऐसे में बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाके लगातार समस्याओं में गिरे हुए।
अनामिका जैन अंबर ने ‘MP में का बा’ का दिया जबाव, बोली मामा मैजिक करत है। देखे
▪️काम करने का अदभुद तरीका, 1 घंटे में 12 मजदूरों का काम करते है, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
▪️UP में हाईटेंशन लाइन से टकराया कांवड़ियों का DJ दर्दनाक हादसे में 5 की मौत कई झुलसे!
ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है मध्य प्रदेश जहां बारिश में पर्यटन स्थल का नजारा देखने गए लोग फसे रहे, दरअसल ,ट्विटर यूजर ब्रजेश राजपूत ने एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि बारिश में पर्यटन स्थल अक्सर ऐसे हादसों को जन्म दे देते हैं। भोपाल के पास महादेव पानी में कल ऐसा नजारा था पानी के बहाव में कई लोग फंसे थे। मुसीबत बनी मौज-मस्ती 13 वर्षीय बालक की मौत हुई है रात 3:00 बजे रिसक्यू कर खोजा गया बालक का शव।
वीडियो में देखा भी जा सकता है। कि कैसे सैकड़ों दर्जनों लोग नदी के इस पार उस पार बने हुए और बीच में कुछ दर्जन लोग फंसे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों का रेस्क्यू किया गया तथा राहत बचाव कार्य किया गया, एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ब्रजेश राजपूत ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए जानकारी दी है जिसमें उन्होंने बताया कि इस हादसे में 1 बच्चे की मौत हुई रात 3:00 बजे तक रेस्क्यू कर बच्चे का शव खोजा गया। वीडियो में देखा भी जा सकता है कि कैसे कहर बरसा रही नदी में लोग फंसे हुए हैं, यह सभी लोग पर्यटक थे और पर्यटन स्थल का नजारा देखने गए हुए थे कि अचानक नदी का उग्र वेग देखने को मिला। और देखते ही देखते कई लोग इस नदी के चपेट में आ गए और फसे रहे,
बारिश में पर्यटन स्थल अक्सर ऐसे हादसों को जन्म देते हैं, भोपाल के पास महादेव पानी में कल ऐसा नजारा था, पानी के बहाव में कई लोग फँसे थे, मुसीबत बनी मौज-मस्ती, 13 वर्षीय बालक की मौत, रात 3 बजे रेस्क्यू कर खोजा बालक का शव @ABPNews @abplive
pic.twitter.com/FiuKbdRdds— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 17, 2023