भारत से पाकिस्तान गई अंजू के लिए पिता ने कहा मर गई वो, उसको भारत बुलाने के लिए सरकार से नही कहेंगे

भारत से पाकिस्तान गई अंजू के लिए पिता ने कहा मर गई वो, उसको भारत बुलाने के लिए सरकार से नही कहेंगे  

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा पूरे दुनिया में हो ही रही थी. कि एक और प्रेम कहानी का आगाज हो गया। भारत के राजस्थान से पाकिस्तान के पख्तूनख्वा प्रांत गई अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल लिया इसके साथ नसरुल्ला से शादी रचा ली। इन सब मामलों के बीच अब अंजू के पिता गया प्रसाद का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वह हमारे लिए मर चुकी है उसको भारत बुलाने के लिए हम सरकार से भी कभी नही कहेंगे. यहां तक कि अंजू वीडियो जारी कर लगातार देश को गुमराह कर रही थी। जबकि उसने इस्लाम कबूल लिया है। ऐसा कहा जा रहा कि अंजू अब जल्द ही भारत लौटने वाली है। अंजू ने अपने दो बच्चों और पति की जिंदगी तबाह कर अपने प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंच गई। जबकि सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ हिंदुस्तान आई थी. 

भारत से पाकिस्तान गई महिला ने अपनाया इस्लाम धर्म अंजू से हो गई फातिमा, वीडियो जारी कर हिंदुस्तान को करती रही गुमराह

▪️REWA NEWS: रीवा जिले में बढ़ी आईफ्लू के मरीजों की संख्या बच्चों हुए सबसे ज्यादा शिकार!

▪️MP News: सीएम शिवराज ने दिया बड़ा संकेत प्रदेश की महिलाओं की हर महीने की आमदनी 10 हजार रुपए देंगे

▪️सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ओम बिड़ला ने दी मंजूरी

क्या बोले अंजू के पिता 

अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा कि उसका दिमाग ठीक नहीं है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह ऐसे कदम उठा सकती है। उसने अपने दो बच्चों और पति के साथ धोखा किया अगर उसे ऐसा करना ही था तो वह पहले तलाक देती फिर इसके बाद जो करना होता तो करती। पर वह हमारे लिए अब जीवित नहीं। 

मुझे शर्म आ रही की वो हमारी बेटी है! 

गया प्रसाद बोले कि, ”उसकी मेंटेलिटी ठीक नहीं है, नही तो ऐसा कदम क्यों उठाती. अंजू की जो इच्छा है वो कर रही है. पर कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अंजू ऐसा कर सकती है. कुछ लोग होते हैं जिनको सनक चढ़ती है कि मुझे ये करना है . मुझे तो यह बात बोलने में शर्म आ रही है,  यह सिर्फ मेरी बात नहीं है, बल्कि पूरे भारत देश की बात है.”

Exit mobile version