मध्य प्रदेश में LPG गैस सिलेंडर के दाम गिरे जल्द ही 500 रुपए में हो जाएगा गैस सिलेंडर के दाम
एमपी में विधानसभा चुनाव (MP assembly election 2023) अब 3 से 4 महीने का समय और बचा हुआ है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना( ladli bahana Yojana 2023) को लांच कर। बहुत उत्साहित नजर आ रही है सरकार ने एक बार फिर से मास्टर स्ट्रोक लगाने के विचार में है. ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी सरकार गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव कर सकती है और ₹500(LPG gas cylinder price) में देने के बारे में मंथन कर रही.
जानकारी के लिए बताते चलें कि एमपी में रसोई गैस कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले 1.20 करोड़ गैस कनेक्शन धारक हैं. जिनमें से उज्जवला योजना ( ujjwala Yojana) के 71. 41 पात्र सम्मिलित है. भाजपा मंथन कर रही है कि चुनाव से पहले ही एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) के दाम ₹500 कर दिए जाएं. लेकिन बीजेपी इस विचार में है कि प्रदेश के 71. 41 लाख उज्जवला योजना के धारक हैं. केंद्र के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा को 15 अगस्त तक होमवर्क करने के आदेश जारी किए गए मौजूदा समय में एलपीजी सिलेंडर 1108.50 पैसे में मिल रहा है।
कांग्रेस की गारंटी में शामिल सिलेंडर
चर्चा है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही प्रदेशवासियों को 5 गारंटी दी है। जिसमें गैस सिलेंडर गारंटी भी सम्मिलित है कांग्रेस ने वादा किया है कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आती है. तो ₹500 का गैस सिलेंडर हो जाएगा। उधर राजस्थान में कांग्रेस सरकार के द्वारा ₹500 के गैस सिलेंडर किए जा चुके हैं। इधर प्रदेश की सत्ताधारी दल भाजपा भी कांग्रेस की इस गारंटी का रास्ता निकालने के बारे में सोच रही
योजना से यह रह सकते हैं बाहर
भाजपा के इस विचार में ₹500 गैस सिलेंडर का लाभ पूरे मध्य प्रदेश वासियों को दिया जा सकता है या फिर उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को इसका लाभ। उज्जवला योजना के कनेक्शन धारियों को इस योजना के तहत जोड़ा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो उन्हें केंद्र से ढाई 250 एवं राज्य से ₹350 सरकार देने का मन बना रही है। जबकि इनकम टैक्स भरने वाले धारकों को इस योजना से बाहर किया जाएगा,