UP News: ड्रामनगंज पहाड़ में तीर्थ यात्रियों की बस में लगी आग, मची भगदड़, हनुमना की तरफ जा रही थी बस
उत्तर प्रदेश के ड्रामनगंज पहाड़ में एक बड़ा बस हादसा हो गया। जहां तीर्थ यात्रा कर लौट रही बस अचानक धू धू कर जलने लगी। यात्रियों ने बस से कूद कर बचाई जान इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत की कोई खबर नहीं, यह हादसा हनुमान से 9 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के ड्रामनगंज पहाड़ में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रीवा की तरफ जा रही थी बस जो हनुमना से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर यह हादसा हो गया। बताया गया की चलती बस में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से चारों तरफ भगदड़ मच गई, आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।
रीवा लौट रही थी बस (LIVE)
बैजनाथ धाम तीर्थ कराने गई हुई थी बस लौटते समय एक बड़ा हादसा हो गया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई प्रभावित नहीं, मध्य प्रदेश सीमा से कुछ ही किलोमीटर दूर यह बड़ा हादसा हो गया बस में बताया गया कि बस हनुमना की तरफ आ रही थी. आग लगने की वजह से चारों तरफ भगदड़ मच गई। यात्रियों ने दी जानकारी, बस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा, जिसके बाद बस को रोक कर यात्रियों को उतारा गया, कुछ यात्री बस से कूदे भी ,देखते ही देखते पूरी बस आग का धधकता गोला बन गई, पूरी बस जलकर खाख हो हुई। बस तीर्थ यात्रियों को कहा से ले गई थी इसकी पुष्टि नहीं,