मध्य प्रदेश में आज से LPG गैस का लाभ इनको नहीं  मिलेगा, लेना चाहते है लाभ तो फटाफट करें ये काम

मध्य प्रदेश में आज से LPG गैस का लाभ इनको नहीं  मिलेगा, लेना चाहते है लाभ तो फटाफट करें ये काम

Madhya Pradesh LPG Gas cylinder: मध्य प्रदेश में आज से एलपीजी गैस कि यह सुविधा बंद हो जाएगी, आज है आखिरी दिन, दरअसल, 27 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी में, लाडली बहना योजना सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान सावन में  सिलेंडर के दाम 450 रुपए घटा दिए थे। उन्होंने कहा था कि सावन महीने तक 450 रुपए तक की एलपीजी गैस सिलेंडर में छूट दी जाएगी,  31 अगस्त से सावन खत्म हो रहा है। ऐसे में लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राहियों के लिए आज आखिरी मौका है। हालाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LPG गैस उपभोक्ताओं को एक तरफ राहत दी है, जिसमे 200 रुपए तक छूट दी गई है, तथा उजाला योजना के तहत₹400 तक,

MP – 17 रीवा तो क्या होगा नवीन जिला मऊगंज? का व्हीकल कोड,

आज से नहीं मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को भोपाल के जंबूरी में लाडली बहनों को कई बड़ी सौगातें दी, जिसमे 450 रुपए की राहत देते हुऐ उन्होंने कहा कि सावन महीने तक गैस सिलेंडर के दाम घटा रहे है। यह लाभ लाडली बहनों को दिया जाएगा, वही आज 31 अगस्त को सावन खत्म हो रहा है, जिससे सीएम के ऐलान के मुताबिक यह ऑफर खत्म हो जाएगा, फटाफट आज ही गैस बुकिंग करे ले,

पीएम मोदी ने दी राहत

एलपीजी गैस के घटते दाम की होड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक बड़ी सौगात दी. जिसमें आम एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को ₹200 की राहत दी, वही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 450 रुपए गैस के दाम में घटा दिए, इसके बाद पूरे देश में एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर चर्चा होने लगी,

Exit mobile version