MP weather News: रीवा सीधी समेत प्रदेश के कुल 25 जिले रेड अलर्ट पर, जानिए कितनी होगी बारिश
मध्य प्रदेश के 27 जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में 20% से 46% तक बारिश कम हुई है। इसके साथ ही 19 जिलों में जहां बारिश का आंकड़ा घटा है। प्रदेश का भिंड जिला ही एक ऐसा जिला है जहां बारिश का कोटा पूर्ण हो चुका है। जबकि बुरहानपुर, शिवानी ,नरसिंहपुर एवं निवाड़ी कोटा के करीब हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 5 से 6 सितंबर से प्रदेश में फिर बारिश शुरू हो जाएगी इसके बावजूद कई जिलों में इस बार सूखा ही रहने वाला है।
मानसून ने इस साल 24 जून को प्रदेश में एंट्री कि थी शुरुआती दौर में बारिश अच्छी हुई पर जुलाई और फिर अगस्त में मानसून ने बेरुखी दिखाएं जिसके चलते प्रदेश 1 जून से अब तक ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 17% तक घट चुका है। मध्य प्रदेश में अब तक 26.6 इंच बारिश हुई है जबकि 31.49 इंच बारिश होनी थी, प्रदेश की सामान्य बारिश 38.36 इंच होती है। लेकिन, इस वर्ष के आंकड़े तक पहुंचाने की संभावना कम नजर आ रही,
इसी महीने बारिश, फिर मानसून की विदाई
जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश होती थी लेकिन यह दोनों महीने अब सुख रहने वाले हैं सितंबर से उम्मीद है लेकिन यह भी उम्मीद पर काम ही खराब उतारने वाला है 45 सितंबर के बाद सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है जो 18 सितंबर तक सक्रिय रहेगा इसके बाद मानसून की पूर्ण रूपेण विदाई हो जाएगी,
एमपी के ये जिले रेड जोन में
मध्य प्रदेश के यह जिले रेड अलर्ट पर है जिसमें जहाज हुआ मंदसौर ,रीवा, सीधी ,सिंगरौली ,बालाघाट ,टीकमगढ़ ,निवाड़ी छतरपुर ,दमोह ,सतना ,शाजापुर ,राजगढ़, गुना ,अशोकनगर ,खरगोन, बड़वानी ,खंडवा ,हरदा, सीहोर, नर्मदा पुरम ,झाबुआ ,नीमच ,भोपाल और ग्वालियर रेड अलर्ट पर है,