MP Politics: विधानसभा चुनाव से पहले CM शिवराज की बड़ी सौगात इनको देंगे 1 लाख रूपये जानिए कैसे!
मध्य प्रदेश में इसी वर्ष के अंत माह में चुनाव होना है ऐसे में शिवराज सरकार हर वर्ग को खुश करने का लगातार मुमकिन प्रयास कर रही है प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को साधने में लगे हुए हैं इसके लिए वो लगातार घोषणा है कर रहे हैं इसी कड़ी में स्ट्रीट वेंडर के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है प्रदेश के पथ विक्रेताओं को भी किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा पथ विक्रेता के प्रोत्साहन के लिए अब लोन की राशि 50000 से बढ़कर एक लाख रुपए तक की जाएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पत्र विक्रेता के महासम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें क्लिक….
रविवार को इन 3 राशि के जातकों की खुलेगी किस्मत, जाने आज क्या कहता है। आपका भाग्य
अब 1 लाख रुपए का मिलेगा लोन
शनिवार को आयोजित महा सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे बड़ी घोषणा की है लोन की राशि बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर 50000 के लोन राशि को तय समय पर लौटा देंगे तो उन्हें ₹100000 की लोन दिया जाएगा साथ ही यह लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा।
शिवराज सरकार हर वर्ग के साथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में पाठ विक्रेताओं के लिए कई कार्य किए गए हैं ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में अब 338000 से अधिक ग्रामीण पथ विक्रेता लाभान्वित होंगे उनको प्रोत्साहन देने के लिए बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा ताकि वह आगे बढ़ सके।