Jio Vs Airtel: 666 रुपये वाले प्लान में कौन दे रहा है ज्यादा फायदा, देखें खुद डिटेल में

टेलीकॉम में एयरटेल और जिओ के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के मुकाबले सामने लाती रहती है। यह दोनों कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर दिन सस्ते प्लांस लेकर लालच देती रहती है। सस्ते रिचार्ज प्लान की वजह से ग्राहक कंपनी के यूजर बनते हैं। ऐसा ही जियो और एयरटेल के 666 वाले प्लान में भी है बात करें तो किसको कितना बेनिफिट मिलेगा इस आर्टिकल में जाने,

जिओ (JiO ) के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जिसमें आपको रोजाना 1.5 जीबी डाटा और डाटा लिमिट होने के बाद आपकी स्पीड घटकर 64 केबीपीएस रह जाती है, जिओ के प्लान में आपको 126 जीबी डाटा कूल मिलता है। जिसमें 5G नेटवर्क का उपयोग करें तो अनलिमिटेड 5G डाटा इस्तेमाल हो पाएगा,

ग़दर एक प्रेम कथा का यह सीन पुरानी यादों को कर देगा ताजा, तारा सिंह की धमाकेदार एंट्री

रिलायंस जिओ (reliance JiO ) के इस प्लान में आपको असीमित वॉइस कॉल के साथ देश भर के किसी नेटवर्क में आप फ्री और असीमित कॉल का फायदा ले सकते हैं। जिसमें आपको 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे

जिओ यूजर्स के लिए यह पैक में जिओ टीवी जिओ सिनेमा तथा जिओ क्लाउड के फ्री मेंबरशिप को बेनिफिट मिलेगा पर आपको ध्यान रखना है की जियोग्राफी इस प्लान में सिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ जिओ सिनेमा प्रीमियम का फायदा नहीं ले पाएंगे,

Airtel का 666 रुपये वाला प्लान 

एयरटेल के इस प्लान की वैधता आपको 77 दिन की मिलेगी। जिसमें आपको प्रतिदिन 1.5जीबी डाटा मिलेगा अगर आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5G डाटा असीमित मिलेगा।

आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की व्यवस्था मिलेगी. देश भर में किसी भी नेटवर्क में आप फ्री कॉल कर सकते हैं. जिसके लिए आपको रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे

यहां तक की एयरटेल के इस प्लान में आपको अपोलो 24/7 क्राइकल, मुफ्त हेलोट्यून, विंक म्यूजिक के फायदे मिलते हैं.

ऐसा देखा जाता है कि जिओ के 666 वाले इस प्लान में एयरटेल के प्लान से ज्यादा फायदेमंद होता है। जिओ की तरफ से आपको 84 दिन की वैधता दी जा रही है। जबकि एयरटेल में सिर्फ 77 दिन की, इस हिसाब से देखा जाए तो ज्यादा डाटा भी आपको मिलेगा इसी के साथ अन्य एप्स एक्सेस फ्री में दिया जाएगा, पर Airtel के प्लान में कुछ अन्य फायदे जोड़े गए हैं। जिसके आधार पर आप जियो और एयरटेल किसी को भी चुन सकते हैं,

Exit mobile version