MP News:सीधी में बीजेपी से रीति पाठक को टिकट पर नाराज वर्तमान विधायक केदार शुक्ला. क्या छोड़ेंगे पार्टी? 

MP News:सीधी में बीजेपी से रीति पाठक को टिकट पर नाराज वर्तमान विधायक केदार शुक्ला. क्या छोड़ेंगे पार्टी? 

MP Politics News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति धीरे-धीरे गर्मा रही है। इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की जिसमे 7 सांसद 3 मंत्रियों को विधानसभा में सीट से उतारा गया , बल्कि पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहने वाले नेताओं को दरकिनार कर दिया गया।

विडियो नीचे है,,,

Ladali Bahna yojna: अब लाडली बहना योजना 3.0 की शुरुआत हर माह मिलेगा ₹1250 ऐसे करें आवेदन ये महिलाएं होगी पात्र!

ऐसे ही सीधी विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रहे केदारनाथ शुक्ला ने टिकट न मिलने से अपनी नाराजगी जताई तथा एक सांसद को विधानसभा टिकट कैसे मिला सवाल कर दिए, बोले एक ऐसी सांसद को टिकट दे दिया जिसे जनता पसंद नहीं करती। 2 अक्टूबर को लेंगे निर्णय

सीधी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला को टिकट न मिलने से वह काफी नाराज है, साथ ही सीधी सांसद रीती पाठक को विधानसभा सीट मिलने से वह काफी हैरान भी है वह सवाल कर रहे हैं कि यह जांच का विषय की आखिर उन्होंने टिकट पाया तो कैसे पाया। वर्तमान विधायक ने कहा कि उस महिला का ना राजनीतिक बैकग्राउंड है। उन्होंने कहा पार्टी आलाकमान इसकी जांच करें कि आखिर उसे टिकट कैसे मिल गया। उन्होंने कहा सीधी विधानसभा की जनता का रुख मेरे साथ है,

Exit mobile version