मैहर से टिकट कटने के बाद छलका नारायण त्रिपाठी का दर्द, पार्टी छोड़ने के लगाए जा रहे कयास

मैहर से टिकट कटने के बाद छलका नारायण त्रिपाठी का दर्द, पार्टी छोड़ने के लगाए जा रहे कयास

MP Politics News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तीसरी सूची प्रत्याशियों की जारी कर दी गई है। जिसमें कई बड़े दिग्गज नेताओं को विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया है उसी क्रम में बीजेपी के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी भी शामिल है। उनको भी मैहर से टिकट नहीं दिया गया है, इसके बाद उनका एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो विधायक सरपंची का चुनाव लड़े ऐसी कल्पना करने वालों को बधाई और शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने लिस्ट जारी की है, मैं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं बधाई देता हूं ना मैं उसे दौड़ में था। ना कुछ लेना देना था, विंध्य प्रदेश कि पुनः निर्माण की लड़ाई लड़ रहा हूं। मैहर जिला बना है, विंध्य प्रदेश भी बनेगा।

विडियो नीचे है,,,

News:सीधी में बीजेपी से रीति पाठक को टिकट पर नाराज वर्तमान विधायक केदार शुक्ला. क्या छोड़ेंगे पार्टी?
Ladali Bahna yojna: अब लाडली बहना योजना 3.0 की शुरुआत हर माह मिलेगा ₹1250 ऐसे करें आवेदन ये महिलाएं होगी पात्र!

मैं रेस में नहीं था

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जिन प्रत्याशियों को जगह दी गई है उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं। पर मैं इस रेस में ना था और ना ही दावेदार था, मैं विंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण की लड़ाई लड़ रहा हूं, विंध्य प्रदेश बनने तक यह लड़ाई लड़ी जाएगी, उन्होंने बताया कि भाजपा ने तीन विधायकों के टिकट काटे हैं। जिनमें मैहर से नारायण त्रिपाठी सीधी से केदारनाथ शुक्ला एवं नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल

दिग्गजों को टिकट देने पर कसा तंज 

भाजपा की दूसरी सूची सामने आने के बाद दिग्गजों के टिकट को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं। जिस पर नारायण त्रिपाठी ने तंज कसते हुए कहा है। इतने बुजुर्ग सांसद नेता मंत्रियों को अगर भाजपा चुनाव लड़ा सकती है। तो फिर मुरली मनोहर जोशी तथा लालकृष्ण आडवाणी को किनारे क्यों कर रही क्या विधायक सरपंच का चुनाव लड़ेंगे, युवा राष्ट्र की कल्पना करने वाली बीजेपी ने अपने बुजुर्ग नेताओं को विधानसभा उम्मीदवार बनाया है,

Exit mobile version