MP Election: मध्य प्रदेश में इस तारीख को लागू होगी आचार संहिता, निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब से कुछ महीने और बचे हैं। ऐसे में आदर्श आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है, विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी की जा रही है। निर्वाचन आयोग की तरफ से जिला एवं ब्लॉक में भी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है, उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता अक्टूबर के मध्य लागू हो सकती है, चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में भी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है भारतीय जनता पार्टी ने अपने 79 प्रत्याशियो का ऐलान कर दी है, आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों कि घोषणा करेगी,
पूरी खबर नीचे है,,,
निर्वाचन आयोग कि तैयारी
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आयोजित किया जा रहा है, ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार हो चुका है। लगभग सारी तैयारियां की जा चुकी है, यह चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे, चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि मध्य प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव होंगे, आपको बता दें निर्वाचन आयोग मतदान के लिए लोगों को प्रेरित भी कर रहा है, मध्य प्रदेश में 18 लाख से भी अधिक ऐसे मतदाता है जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,
मध्य प्रदेश में इस दिन लागू होगी आचार संहिता
मीडिया खबरों की माने तो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नवंबर माह में हो सकता है। बताया गया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता अक्टूबर के मध्य तारीखों में लागू की जा सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी निर्वाचन आयोग की तरफ से किसी भी तरह पुष्टि नहीं की गई है। संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के मध्य तारीखों में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी,