मध्य प्रदेश में कौन होंगे बीजेपी के सीएम फेस, सीएम शिवराज ने भावुक होकर कह दी ये बात
MP Politics News: 20 वर्षों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है, दरअसल, सीएम फेस के लिए बीजेपी अभी तक मध्य प्रदेश में गोपनीयता बनाकर रखी हुई है, उधर सीएम शिवराज ने भावुक होकर दिल की बात कह डाली, सीएम शिवराज ने कहा ‘ऐसा भैया मिलेगा नहीं. जब में चला जाऊंगा तब याद आऊंगा.’ जिसके बाद कई तरह कि अटकलें लगाई जा रही कि मुख्यमंत्री ने इशारों इशारों में बड़ी बात बोल दी, अब एमपी के मुख्यमंत्री नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एमपी में सीएम फेस कैलाश विजयवर्गीय और नरेद्र सिंह तोमर हो सकते है, बीजेपी सीएम शिवराज फेस पर नहीं बल्कि मोदी फेस पर चुनाव लड़ रही है,
पूरी खबर नीचे है,,,
सीएम शिवराज हुए भावुक
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान भावुक हो उठे सीहोर में सीएम चरण पादुका योजना के लाभार्थियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक रैली के दौरान कहां की ‘ ऐसा भैया नहीं मिलेगा ‘ जब चला जाऊंगा तब याद आऊंगा, सीएम के इस बयान से पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है,
कौन होंगे मध्य प्रदेश के सीएम फेस
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 2 से डेढ़ महीने का वक्त और बचा हुआ है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। पर अभी तक पार्टी ने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है, बताया गया कि मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज फेस पर बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेस पर चुनाव लड़ा जा रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्र का नेतृत्व मध्य प्रदेश में चल रहा है। नरेंद्र मोदी डेढ़ महीने के अंदर तीन बार से अधिक आ चुके हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है। कि इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं रहेंगे, बल्कि सीएम फेस नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गी की तरफ हो रहा है, उधर सीएम शिवराज भावुक होकर बयान दे रहे,