MP के ये 5 चेहरे सीएम पद के लिए कर रहे दावेदारी, किसको मिलेगा सीएम बनने का मौका
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। यह बदलाव इसलिए किए गए क्योंकि भाजपा अपनी पुरानी रणनीति के साथ 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली है। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। साल 2018 के चुनाव में 15 वर्ष से सत्ता में रहने वाली बीजेपी को कांग्रेस से शिकस्त मिली थी। यहां कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी पर 15 महीने के अंदर ही ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई विधायक बगावत पर उतर आए थे, जिसके वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।
पिछले चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली थी ऐसा कहा जा रहा था कि इस बार भी वह बीजेपी को कड़ी टक्कर देने वाले है। भाजपा भी इस बात को अच्छी तरह जानती है इसीलिए उसने अपने 3 वरिष्ठ नेताओं को इस बार विधान सभा का टिकट दिया है, टिकट कटने से नाराज नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे. उन सबके बीच कई ऐसे बड़े नेता है जिन पर लोगों की नजर बनी रहेगी
पूरी खबर नीचे है,,,
बीजेपी के इन पांच शहरों में से एक को सीएम उम्मीदवार बनाया जाएगा
विधानसभा चुनाव के लिए 2 महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है इसके बाद प्रदेश में सीएम फेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गी, प्रह्लाद सिंह पटेल को शामिल किया गया है, हालांकि पार्टी ने इन नाम पर अपनी सहमति अभी तक नहीं दी है, इन पांच नाम में से किसी एक को ही मध्य प्रदेश की बागडोर दी जाएगी,