MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने वाला है. जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है. मध्य प्रदेश के मंडला में प्रियंका गांधी के द्वारा घोषणा करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो कक्षा 1 से 12 तक हर महीने छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के बाद कांग्रेस अब बड़े-बड़े ऐलान कर रही है.
MP News: 162 प्रत्याशियों पर कांग्रेस ने लगाई मुहर, विंध्य क्षेत्र की दो विधानसभा सीट है शामिल
कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा मिलेगी हर महीने छात्रवृत्ति
मंडला में प्रियंका गांधी ने बड़ी घोषणा कर दी अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है. तो कक्षा 1 से 12 तक हर महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी. जिसमें छात्रवृत्ति योजना के तहत- कक्षा 1 से 8 तक ₹500 प्रति माह ।कक्षा 9वीं और 10 वीं में ₹1,000 प्रति माह .कक्षा 11बीं और 12वीं में ₹1,500 प्रति माह. पढ़ो और पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रियंका गांधी ने बड़ी घोषणा की है अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तभी यह योजना लागू होगी.
सीएम शिवराज की लाड़ली बहना योजना को टक्कर
विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी जनता को लुभाने के लिए कई तरह की घोषणाएं कर रही. बीजेपी की शिवराज सरकार के द्वारा 132 करोड़ प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना से जोडा तथा उन्हें हर महीने 1250 रुपए देने का वादा किया. इसके बाद कमलनाथ सरकार ने नारी सम्मान योजना और प्रियंका गांधी ने पढ़ो और पढ़ाओ योजना लागू करने की घोषणा कि. जिससे यह कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में योजनाओं का अंबार लग गया है.