MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने जा रहा है. जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी लगभग चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है बीजेपी के बाद अब कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने वाली है. जिसमें 60 प्रत्याशियों पर चर्चा हो चुकी है तथा स्क्रीनिंग कमेटी बैठकर अन्य प्रत्याशियों पर चर्चा कर रही है. कमलनाथ ऐलान करते हुए बोले कि हम 15 अक्टूबर तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.
कांग्रेस के 60 प्रत्याशियों लगभग तय
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे 60 प्रत्याशियों पर चर्चा हो चुकी है. अन्य प्रत्याशियों पर स्क्रीनिंग कमेटी बैठकर चर्चा करेगी. श्रद्धा यानी पितृपक्ष के बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है. पूर्व सीएम ने कहा कि हम विस्तार से चल रहे ताकि 15 नवंबर तक हम अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकें.
पूरी खबर नीचे है…
15 नवंबर को कांग्रेस जारी करेगी 160 प्रत्याशियों की लिस्ट
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक तथा स्क्रीनिंग कमेटी के बाद हम अपने प्रत्याशियों पर चर्चा करेंगे. जिसके बाद लिस्ट घोषित करेंगे. उन्होंने बताया कि हम पूरा कार्य विस्तार से कर रहे हैं ताकि 15 नवंबर तक हम अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकें. 60 प्रत्याशियों पर लगभग चर्चा पूरी हो चुकी है. बचे हुए 100 प्रत्याशियों पर स्क्रीनिंग कमेटी तथा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी इसके बाद 150 से 160 प्रत्याशियों को 15 नवंबर तक घोषित कर सकें,
मप्र विस चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है,फिर से हमारी बैठक होगी,तभी लिस्ट फाइनल करेंगे।हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे।हम उस रफ्तार से चल रहे है कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें। pic.twitter.com/SN2j3GShFT
— MISSON MP ELECTION 2023 (@Nai_yatra) October 13, 2023