MP News: कांग्रेस के 150 प्रत्याशियों की लिस्ट इनको मिलेगी जगह. नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस का आगाज 

MP assembly Elections Candidate congress: विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के द्वारा आज 140 से 150 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने वाली है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कुछ ही देर में शुरू होगी

 

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा मतदान की तारीख ऐलान होने के बाद प्रदेश की प्रमुख पार्टियों अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के 140 से 150 प्रत्याशियों पर फैसला आज होगा. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू होने वाली है इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्य प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी मौजूद रहेगी. नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को लेकर आगाज करने वाली है. जिसका ऐलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किया था. 

पूरी खबर नीचे है,,,

:क्या आयेगी लाडली बहना योजना की अगली किस्त, सीएम शिवराज ने खत्म किया सस्पेंस पढ़े
 इंतजार हुआ खत्म बीजेपी के बाद इस पार्टी ने 31 प्रत्याशियों कि जारी की सूची जारी की

नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस करेगी प्रत्याशियों का ऐलान

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुछ दिन पहले एक बड़ा ऐलान किया था उन्होंने कहा था कि 15 अक्टूबर नवरात्रि के प्रथम दिन हम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेंगे. जिसमें स्क्रीनिंग कमेटी मौजूद रहेगी तथा 60 प्रत्याशियों पर मंथन हो चुका है बचे अन्य प्रत्याशियों पर चर्चा होने के बाद हम अपने प्रत्याशियों को लेकर ऐलान करेंगे. मिली हुई जानकारी के अनुसार कांग्रेस आज 140 से 150 प्रत्याशियों का ऐलान आज शाम तक कर सकती है. 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित कर रही है. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा मध्य प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और समिति के सदस्य ओंकार सिंह मरकाम एवं अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में प्रदेश के 140 से 150 प्रत्याशियों पर चर्चा होगी इसके बाद एलान होगा. 

Exit mobile version