MP vidhansabha chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है कांग्रेस ने कुछ दिन पहले 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसके बाद दूसरी लिस्ट एक-दो दिन में जारी करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हमारे पास 4000 प्रत्याशियों के सुझाव दिए गए थे ऐसे में हमें 230 सीटों पर ही प्रत्याशियों का ऐलान करना था और सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने का हवाला दे रहे थे. ऐसे में तय कर पाना बड़ा मुश्किल था जिसके बाद हमने 144 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की अब आने वाले 1 से 2 दिन में हम बचे हुए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करें.
पूरी खबर नीचे है..
कांग्रेस ने जारी की 4000 प्रत्याशियो में 144 प्रत्याशी की लिस्ट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 4000 आवेदन दिए गए थे सभी आवेदनों में चुनाव जीतने का हवाला दिया था जिसके बाद कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो गई थी नाम को तय करन. जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई सभी नाम पर चर्चा करते हुए 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा हमारे लिए प्रत्याशियों का ऐलान करना कोई छोटी बात नहीं है 4000 नाम में 144 नामों को हमने तय किया है आने वाले 1 से 2 दिन में बाकी नाम पर भी ऐलान होगा.
कांग्रेस की दूसरी सूची एक-दो दिन बाद
प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने 144 प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर दी अब दूसरी सूची में बाकी बचे प्रत्याशियों का हम ऐलान करेंगे. बीजेपी अभी 94 नाम पर होल्ड रखी है. हम अपने प्रत्याशियों पर होल्ड नहीं रखेंगे जल्द ही 86 प्रत्याशियों का हम ऐलान करेंगे उन्होंने कहा कि आने वाले 1 से 2 दिन में हम प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे.