ऊर्जा निगम के ऑनलाइन माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को स्वयं बिजली बिल बनाने की सुविधा देने जा रही है. विभाग ने इसे ट्रस्ट बिलिंग का नाम दिया यूपीपीसीएल की वेबसाइट में जाकर उपभोक्ता स्वयं बिजली बिल बना सकते हैं और इसके साथ ऑनलाइन बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं जिसके लिए प्रदेश के कुछ शहर में व्यवस्था दी गई थी। लेकिन, अभी इसे हर जगह लागू किया जा रहा है
इस सुविधा का लाभ अधिक लोग उठा सके इसके लिए व्हाट्सएप .फेसबुक के जरिए उपभोक्ताओं को संदेश भेज कर जागरूक किया जा रहा
पूरी खबर नीचे है…
ऐसे बनाएं बिजली का बिल
सर्वप्रथम आपको www.upclonline.com पर जाना पड़ेगा जहां आप अपना मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद बिल इनफार्मेशन में दिए गए सिर्फ बिल जेनरेशन के लिंक पर क्लिक करें इसके बाद उपभोक्ताओं को चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करना पड़ेगा. अब इस पर मीटर रीडिंग डिमांड रीडिंग एवं कमेंट भरकर सबमिट करना पड़ेगा जिसके 24 घंटे के बाद बिल पंजीकृत ईमेल आईडी व्हाट्सएप या मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेज दिया जाएगा. जिसका भुगतान किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से किया जा सके.