MP Election commission: निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. चुनावी तारीखों के साथ चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में आचार संहिता भी लागू की. विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है ऐसे में प्रदेश के कुल 230 सीटों में चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव कराने को कहा
विधानसभा चुनाव 230 सीटों में से 148 सामान्य के लिए तथा 35 एससी और 47 एसटी के लिए सीटे है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 22 लाख से भी अधिक नए वोटर इस बार मतदान करेंगे मध्य प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5.6 करोड़ है. पूर्व चुनाव की बात करें तो विधानसभा चुनाव 2018 में 28 नंबर को हुआ था. जिसके परिणाम 11 दिसंबर को आए थे
पूरी खबर नीचे है…
विधानसभा चुनाव की तारीख, नामांकन, अधिसूचना
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक चरण में होने जा रहा है. निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गई तारीखों के तहत 31 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी इसके बाद 30 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख. और 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार अपना नामांकन 2 नवंबर तक वापस ले सकते हैं जिसके बाद 17 नंबर को मतदान होंगे जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 5 दिसंबर को समाप्त होगी,