Gold Silver Rate Today: धनतेरस से ठीक पहले सोना चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जहां सुनहरी मेटल सोना सस्ता हुआ है, तो वही चमकीली मेंटल चांदी के दाम में भी तेजी से गिरावट देखी जा रही. त्योहार सीजन एवं शादियों से पहले सस्ती खरीदारी करने का ग्राहकों को मौका मिल रहा है
गिरा आज का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 335 या फिर 0.55 फ़ीसदी तक की गिरावट देखी गई है जिसके साथ 60435 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से मिल रहा है. सोने का यह दाम दिसंबर वायदा के लिए बताया गया है
पूरी खबर नीचे है…
चांदी के दाम में कितनी गिरावट
चमकदार मेंटल चांदी तो आज बेतहाशा टूटकर कारोबार कर रही है. एमसीएक्स की प्राइस 888 रुपए सस्ती होकर 71,229 रुपए प्रति किलो के रेट पर चल रही है. चांदी के रेट दिसंबर वायदा के लिए है. चांदी में 1.30 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है
त्योहारों पर मिला सस्ता सोना खरीदने का मौका
त्यौहार का सीजन शुरू हो रहा है इससे मौके पर आपको खरीदारी करने का बड़ा अवसर दिया जा रहा है. पिछले कुछ समय में सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे थे, लेकिन इसके दूसरे हफ्ते के बाद सोना और चांदी के रैटों में गिरावट देखी जा रही है, दिवाली. धनतेरस .भाई दूज एवं छठ के बाद शादियों के सीजन के लिए भी अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है
देश के प्रमुख मेट्रो शहरों में सोने के दाम कितने सस्ते
मुंबई 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का दाम ₹110 गिरकर 61360, दिल्ली 24 काह शुद्धता वाले सोने का दाम ₹110 गिरकर 61510, कोलकाता में 24 काह शुद्धता वाले सोने का दाम ₹110 से गिरकर 61360 है, चेन्नई में 24 कैरेट सोने में ₹330 गिरकर ₹61850 के लेवल में