MP में पुलिस स्टेशन से गायब हुई शराब तो चूहा हुआ गिरफ्तार जानिए ऐसा क्या था मामला?  

MP Crime News: मध्य प्रदेश में चूहे को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,  जहां एक पुलिस स्टेशन में शराब की बोतल खाली करने का आरोप में एक शराबी चूहे को अब अदालत में पेश किया जाना है. यह विचित्र घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पुलिस स्टेशन से सामने आया है, जहां पुलिस ने प्लास्टिक की बोतलों में पैक शराब जप्त की थी तथा बोतलों को स्टोर रूम में रख दिया था

पूरी खबर नीचे है…

धनतेरस से पहले सोना का दाम अचानक गिरा, चांदी हुई 900 रूपए सस्ती, जानिए क्या है दाम?
मौत का कोई ठिकाना नहीं, इस अदाकार की कैमरे के सामने हुई मौत
Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने अपने कातिलाना डांस से लगाई स्टेज पर आग डांस देख लोग हुए दीवाने!

60 बोतलें हुई हैं गायब

लेकिन जब तो शराब कोर्ट में पेश करने का समय आया तो पुलिस को पता चला कि वहां कम से कम 60 बोतल खाली हो चुकी हैं. पुलिस ने निष्कर्ष निकाला की इन बोतलों को चूहों के द्वारा ही खाली की गई है, पुलिस का ऐसा कहना है कि थाने में इमारत बहुत पुरानी थी जहां चूहे अक्सर आते जाते थे. यहां तक की रिकॉर्ड भी नष्ट कर देते हैं जिसको देखते हुए चूहों को आरोपी बनाया गया.

Exit mobile version