Gold Silver Rate Today: आसमान से गिरा सोना का दाम, चांदी में आई तेजी से गिरावट 

Gold Silver Rate Today: बनारस के सराफा बाजार में 14 नवंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट ₹100 से गिरकर 55 ,600 हुआ है, इसके पहले 13 नवंबर को सोने का दाम 55700 था, वही, 12 और 11 नवंबर को 55,850 कीमत थी, 

दिवाली के महापर्व के बाद सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है जहां उत्तर प्रदेश के बनारस में मंगलवार 14 नवंबर को सोने की कीमत ₹100 की गिरावट देखने को मिली है, बात चांदी की करें तो जिसकी कीमत ₹600 प्रति किलो से टूटकर वर्तमान में इसका भाव 75400 प्रति किलो हुई है, आपको बताते चलें कि सोने और चांदी की कीमत हर दिन टैक्स उत्पाद शुल्क के कारण घटती और बढ़ती रहती है

पूरी खबर नीचे है…

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उगला जहर, ऐश्वर्या राय को लेकर बोली गंदी बात, बेशर्मी से हंसता रहा अफरीदी
क्रिकेट की ऐसी दीवानगी, एक तरफ चल रही शादी दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के केशव महराज कर रहे बैटिंग वायरल वीडियो

ये है 24 कैरेट सोने का दाम

बात करें 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की तो मंगलवार को इसकी कीमत 59,000 थी वही 13 नवंबर को इसका दाम 59,210 था उत्तर प्रदेश के बनारस सराफा कारोबारी अनूप सेठ ने मीडिया को जानकारी दी की दिवाली के बाद सोने के भाव में लगातार कमी देखने को मिली है ऐसी उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है

चांदी का हुई सस्ती

चांदी की बात करें तो मंगलवार को इसकी कीमत ₹600 प्रति किलो से गिरकर 75,000 हो गई थी इसके पहले 13 नवंबर को इसका दाम 76 हजार रुपए था 12 नंबर को इसकी कीमत 77,000 थी और 11 नंबर को इसकी कीमत उतनी ही रही, 10 नवंबर को इसकी कीमत 76,200 थी 9 नवंबर को 76,500 इसके अलावा 8 नवंबर को इसकी कीमत 77,500 थी

Exit mobile version