MP ELECTION 2023: भिंड जिले के अटेर विधानसभा में आज पुनर्मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है वोटिंग!

MP ELECTION 2023: भिंड जिले के अटेर विधानसभा में आज पुनर्मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है वोटिंग!

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग तो 17 नवंबर को ही संपन्न हो चुकी है लेकिन आज 21 नवंबर को भिंड जिले के अटेर विधानसभा में पुनर्मतदान कराया जा रहा है क्योंकि भाजपा की शिकायत थी अटेर विधानसभा सीट क्षेत्र के 16 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाएं बीजेपी का आरोप था कि पीठासीन अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया है और कई मतदाताओं को हतोत्साहित कर मत प्रयोग से वंचित किया गया है इसलिए पुनर्मतदान का फैसला लिया गया था निर्वाचन आयोग आज 21 नवंबर को अधिकारी कर्मचारी बदलकर दोबारा मतदान कराया जा रहा है वहीं सुरक्षा बल भी बढ़ाए गए हैं चाक चौबंद व्यवस्था और कड़ी सुरक्षा के साथ पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें क्लिक…….

वर्ल्डकप में हार का गम 23 वर्षीय युवक झूला फांसी के फंदे पर, काम से ली थी छुट्टी 

VIRAL VIDEO MP: शिवराज मामा के राज में दिन दहाड़े भांजी हुई किडनैप पेट्रोल पंप से उठा ले गए अपराधी वीडियो हुआ वायरल!

Exit mobile version