3 दिसंबर को रुकेगी मतगणना? इन प्रत्याशियों चुनाव आयोग से लगाई गुहार, सामने आई चौका देने वाली वजह? 

3 दिसंबर को मतगणना न करने को लेकर भोपाल के प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग से लगाई गुहार

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवंबर को पूरा हो चुका है। अब 3 दिसंबर को परिणाम का इंतजार बेसब्री से पूरा प्रदेश कर रहा है, लेकिन भोपाल में मतगणना पर पेच फसता दिखाई दे रहा है। दरअसल ,चुनाव आयोग में एक अर्जी लगाई गई जिसमें ऐसा कहा गया की 3 दिसंबर को मतगणना न कराई जाए. जिसमें लिखा गया की 3 दिसंबर को मतगणना ना की जाए इसके बजाय मतगणना के लिए कोई अन्य तारीख को निर्धारित कर दिया जाए

निर्वाचन आयोग के पास पहुंची अर्जी

चुनाव आयोग के पास एक अर्जी पहुंची है। जिसमें भोपाल की मतगणना को 3 दिसंबर के स्थान पर किसी अन्य तारीख में करने की बात कही गई. दरअसल, 3 दिसंबर के दिन भोपाल में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है. देश की सबसे बड़ी घटना भोपाल गैस त्रासदी 3 दिसंबर 1984 को हुई थी जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गवा दी थी और लाखों लोग बुरी तरह से घायल हुए थे

पूरी खबर नीचे है…

आम आदमी पार्टी की खूबसूरत विधायक प्रत्याशी, जानिए मध्य प्रदेश के किस विधानसभा सीट से है उम्मीदवार
किसानों के लिए जरूरी खबर, इस महीने आयेगी PM किसान सम्मान की 16वी किस्त, खाते में आएंगे फिर 2-2 हजार

3 दिसंबर को ना हो मतगणना

निर्वाचन आयोग में पहुंची अर्जी में कहा गया की 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी है. अर्जी में लिखा गया कि अगर 3 दिसंबर को मतगणना होगी तो रुझान आएंगे चारों तरफ जश्न का माहौल होगा ढोल नगाड़े बैंड बाजा बजेंगे, जिसमें हजारों मृतक आत्माओं को दुख पहुंचेगा। हैरानी की बात है कि भोपाल विधानसभा सीटों से खुद प्रत्याशियों ने यह अर्जी लगाई है.

इन प्रत्याशीयों ने लगाई अर्जी

निर्वाचन आयोग में दी गई अर्जी में भोपाल के प्रत्याशियों ने गुहार लगाई है. जिसमें भोपाल उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी अताउल्लाह इकबाल, आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश नरवारे, नरेला से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी शमा तनवीर और भोपाल मध्य से समर्थित आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी शमशुल हसन ने निर्वाचन आयोग को अर्जी लगाई

Exit mobile version