Shahdol News: एमपी के शहडोल जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई। यहां के जिला अस्पताल में रविवार की सुबह धुरवार निवासी ललुईया बैगा उम्र 56 वर्ष की मृत्यु हो गई थी. परिजनों को शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला जिसके कारण पोता बाइक से ही अपने दादा के शव को लेकर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर अपने गांव रवाना हो गया. घटना के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन कटघरे में खड़े हुए, उधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार से सवाल कर दिए
विडियो नीचे है…
हैंडपंप से अचानक निकलने लगा दूध, डिब्बे वर्तन में लोग भरने लगे, वायरल हुआ वीडियो
Desi jugaad: सर्दी में नहाने का अजब – गजब जुगाड़, वीडियो देख हो जायेगे हैरान, वायरल हुआ वीडियो
रीवा, सीधी, मऊगंज ,सतना, शहडोल में बीते 3 दिन से अचानक बढ़ गई ठंड, बारिश ओले की संभावना
शव के पैर को फुट्रेस्ट में जमाया
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो जिला अस्पताल परिसर में ही बुजुर्ग के शव को जब बाइक पर रखा जा रहा था तब उनके पैर को फुटटेस्ट में जमा दिया गया जिसके बाद वह बाइक पर एक-एक कर चालक और शव समेत चार लोग सवार हो गए इसके बाद अस्पताल परिसर से धूरवार गांव के लिए रवाना हुए
परिजनों ने लगाया आरोप पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
इस घटना के बाद परिजनों ने ऐसा आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह 11:00 बजे लगभग ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद बुजुर्ग को शहडोल के जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। इसके बाद वार्ड में उनके इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं आया पर उन्होने बताया कि डॉक्टर पोस्टमार्टम करने के लिए चले गए थे, वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ” वे सारे एम्बुलेंस, शव वाहन जो एमपी सरकार ने ख़रीदे थे वे कहाँ गये?
वे सारे एम्बुलेंस, शव वाहन जो एमपी सरकार ने ख़रीदे थे वे कहाँ गये? @CMMadhyaPradesh https://t.co/JPEqTf1QHA
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 27, 2023