MP News: अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले राकेश शाहू 2005 से अब तक लगातार 1 करोड़ से भी अधिक राम नाम लिखा था। जिसके बाद टीकमगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जीवन लाल शर्मा ने चावल के लाखों दोनों में पूरी रामचरित उतार दी। एक साल चार महीना के मेहनत के बाद उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया उनके इस काम के चलते अब पुरस्कार मिल चुके हैं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी आवेदन किया है
आपने शायद कभी नहीं सुना होगा कि चावल के दोनों पर पूरी रामायण लिखी जा सकती है। यह सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही हो लेकिन टीकमगढ़ शहर के एक राम भक्त ने करीब एक वर्ष चार महीना की कड़ी मेहनत के बाद 1,34,310 चावल के दोनों पर रामचरित्र मानस लिखने का कारनामा किया है। ऐसा कार्य टीकमगढ़ शहर के महावीर कॉलोनी के रहने वाले जीवनलाल शर्मा के द्वारा किया गया
दरअसल जीवन लाल शर्मा ने अक्टूबर 2022 से रामचरित्र के सात कांड को चावल के दानों पर लिखने का मन बना लिया इसके बाद उन्होंने रामचरितमानस को चावल के दोनों पर लिखना शुरू किया इसका नतीजा हुआ की 1 वर्ष 4 महीने की कठिन परिश्रम के बाद रामचरित के सात कांडों को चावल के दोनों पर लिखने में सफलता हासिल की
MP News: MP के इस रेलवे स्टेशन को मिली वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की सौगात, PM मोदी करेंगे शिलान्यास
इंटरनेट रील्स देख आया आइडिया
जीवनलाल बताते हैं कि वह एक रात अपने मोबाइल में रील वीडियो देख रहे थे इसी समय एक रील को देखा कि भगवान हनुमान प्रभु राम भक्ति में लीन होकर रामायण लिख रहे हैं। जिसे देखने के बाद उनके अंदर भी कार्य करने की जिज्ञासा उठी उन्होंने चावल के दानों पर रामायण लिखने को सोचा
मिले कई इनाम
जीवन लाल शर्मा के चावल के दोनों पर रामचरित मानस लिखने के चलते उनको अब इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी उनका नाम दर्ज किया गया है। साथ ही उन्हें एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा सम्मानित किया गया अब उन्होंने गिनीज बुक के लिए आवेदन किया है
प्राण प्रतिष्ठा से पहले सतना में भी ऐसा हुआ था कारनामा
जिस समय पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ था ,वही सतना जिले के एक ऐसे राम भक्त हैं जिनके जुनून को देख हर कोई सोच में पड़ जाएगा. यह बात है ऐसे इंसान की जिसकी राम भक्ति ने उसे एक अलग पहचान दी थी छोटा सा भोजनालय चलने वाले इस सख्त ने 13 साल में एक करोड़ से अधिक राम नाम के शब्द लिख डालें जिनमें से 84 लाख नाम रजिस्टर्ड है
84 लाख बार लिख दिया है राम का नाम
बताया जाता है कि राकेश साहू साल 2005 में एकादशी के दिन से भगवान राम के नाम की भक्ति शुरू की इसके बाद वर्ष 2017 तक 12 साल में उन्होंने अलग-अलग पत्रों में 84 लाख बार राम का नाम लिखा। उन्हें अनुमान है कि अब तक उन्होंने करीब एक करोड़ से अधिक राम नाम लिख दिया होगा राम भक्त राकेश साहू इस कार्य के लिए उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा उस समय सम्मानित भी किया गया था। उस समय राकेश साहू को लोगों ने कहा था कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करना चाहिए