Loksabha elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ले ली शनिवार को इन 6 बागी विधायकों ने दिल्ली में केंद्रीय चुनाव एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा पार्टी मुख्यालय में इन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई इन 6 बागी विधायकों ने हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया था इसके बाद इन सभी 6 विधायकों को स्पीकर ने निष्कासित किया था
बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले ?
भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागी विधायक सुधीर शर्मा ने कहा, “जब हम अपने लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो विधायक होने का क्या मतलब है। इसीलिए राज्यसभा चुनाव में हमने हर्ष महाजन को वोट दिया जो हमारे राज्य से हैं….आज हम सब अपनी मर्जी से भाजपा में शामिल हुए हैं…जब किसी व्यक्ति के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे और आपकी बात सुनने वाला कोई ना हो तो ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए…”
आपको बता दें हिमाचल में बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव कराए गए थे। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के मशहूर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी ने हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया था कांग्रेस के पास 40 अपने विधायक थे सीएम सुक्खू ने चुनाव से पहले 43 विधायकों का दावा किया था वही 25 विधायकों वाली भाजपा ने कांग्रेस से बीजेपी में आए हर्ष महाजन को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया और 6 कांग्रेस वीटी निर्दलीय विधायकों के समर्थन में 34 वोट पाए
#WATCH भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागी विधायक सुधीर शर्मा ने कहा, "जब हम अपने लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो विधायक होने का क्या मतलब है। इसीलिए राज्यसभा चुनाव में हमने हर्ष महाजन को वोट दिया जो हमारे राज्य से हैं….आज हम सब अपनी मर्जी से भाजपा में… pic.twitter.com/CGXWyk2cBg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024