कारोबार

Mahindra Scorpio और Thar को क्यों पीछे छोड़ रही बेलोरो, कंपनी ने दी बधाई

भारत की शक्तिशाली कार एवं वाहन मेकिंग कंपनी महिंद्रा व महिंद्र लिमिटेड ने मंडे को अपनी कमाई के आंकड़े प्रदर्शित किए है कंपनी ने जानकारी दी की उसने बीते महीने मार्च में अपनी SUV की 35,977 यूनिट बेची है।

कंपनी के लिए बड़ी संख्या है SUV के अलावा अन्य वाहनों को जोड़कर कंपनी ने 21% की बढ़ोत्तरी के साथ 66,091 यूनिट की बिक्री की है, वही वित्तसाल की बात करें तो कंपनी ने 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 356,961 SUV बेची है इसके साथ ही महिंद्रा के लिए यह SUV सबसे अधिक विक्री वाली वाहन बनी

महिंद्र कंपनी के लिए बोलेरो बड़े समय से बेस्ट सेलिंग कार रही है, दो – तीन महीने छोड़ कर बात करें तो अब हर महीने महिंद्रा स्कार्पियो और थार जैसी अच्छी कारों को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंची, ऐसे में कंपनी की इस शानदार बिक्री में सबसे बड़ा योगदान महिंद्रा बोलेरो का कहा जा रहा है

कंपनी ने फिलहाल अपनी SUV कारों का पोर्टफोलियो मजबूत करने में लगी है, 2020 में अपडेट धार के लांच के बाद महिंद्रा की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा इसके बाद XUV700, बोलेरो न्यू और स्कॉर्पियो एंड जैसे मॉडल लांच किए गए इनमें से अधिकांश मॉडलों का वेटिंग पीरियड 18 महीने तक है 

मार्च के महीने में कंपनी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 22282 यूनिट रही कंपनी ने बीते महीने 2115 वाहनों का निर्यात किया और तीन पहिया वाहनों की 5697 यूनिट बेची कंपनी द्वारा जारी एक प्रेस में जानकारी दी गई कि महिंद्रा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मार्च के आंकड़े उत्साहजनक हैं और यह भी काफी भरोसेमंद है वही डिमांड सभी मॉडल ओं के लिए आ रही है

बताया जा रहा है कि कंपनी के आटोमोटिव के प्रेसिडेंट विजय नाकरा कहा था हमारे यशस्वी व्यवसाय ने मार्च 2023 में 21% की वृद्धि के साथ सर्वकालिक उच्च संख्या दर्ज की जबकि इसने f23 में 60% की समग्र वृद्धि कराई है हम अपने पार्टनर्स डीलरों भागीदारों आपूर्तिकर्ताओं एवं ग्राहकों का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button