जुर्म

इस वजह से लोगों ने भूखे प्यासे रहकर की सामूहिक आत्महत्या; 29 से भी ज्यादा शव मिलने की आशंका

दुनिया में कई बड़े ऐसे हादसे होते हैं जिसे सुनकर या देखकर आदमी दंग रह जाता है ऐसा ही एक सामूहिक आत्महत्या का मामला अफ्रीका के देश केन्या से आया है जहां ईसाई पादरी के कहने पर 29 लोगों ने खाना पीना छोड़ सामूहिक आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,क्या 50 करोड़ पार होगी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद पर की है इतनी कमाई!

अब पुलिस उन मरे हुए लोगों के शव को कब्र से निकाल रही है यह क्रब किलिफी प्रांत में साका होला जंगल में मिला  है

केन्या के गुड न्यूज़ इंटरनेशनल के अनुसार चर्च के पादरी ने उन लोगों को कहा था कि अगर इंसान भूखे रहकर खुद को दफन कर लेता है तो उनकी जीसस से मुलाकात हो जाएगी और उन्हें जन्नत मिलेगी।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,UP में वारदात, MP के रीवा में हाईअलर्ट,मीडियाकर्मी का वेरीफिकेशन

वहां की पुलिस ने एक कब्र से एक ही पूरे परिवार का शव निकाला जिनकी संख्या करीब 6 जो एक साथ अपने भगवान जीसस से मिलना चाहते थे  पुलिस को अभी भी 65 कब्र  मिली है जिनमें लाशें दफन है

इस मामले के बाद ऐसा लग रहा कि अभी भी मरने वालों की संख्या और बढ़ेगी वहां की पुलिस इस भरोसे में कार्य कर रही कि हो सकता है कि और भी शव बरामद हो जाएं और कुछ लोग हो सकता है कि जीवित भी हो

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,REWA:रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का बदला रूट और टाइम फटाफट चेक करें पूरी डिटेल!

इस पूरी वारदात के बाद पादरी अब खुद को निर्दोष बता रहा है पाल मैकेजी नाम के पादरी को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन वह लगातार कह रहा है कि इस आत्महत्या को मैंने प्रेरित नहीं किया है उसका कहना है कि उसने 2019 में ही चर्च को बंद कर दिया था पर वहां की पुलिस ने उसे बेल पर छोड़ने का इनकार कर दिया है

न्यूज़ वेबसाइट  के मुताबिक पुलिस अब सभी शव के डीएनए सैंपल एकत्रित कर रही है ताकि यह साबित हो सके कि यह लोग भूख और प्यास से मरे हैं

पादरी पाल मैकेजी की वजह से पहले भी बच्चों की मौत हुई थी तब उनके पैरंट्स के शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। और वह मोटी रकम देकर छूट गया था

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button