नेशनल हेडलाइंस

इस पाकिस्तानी शख्सियत के दिल में बसता था हिंदुस्तान, नहीं रहे मशहूर लेखक पत्रकार, हिंदुस्तान का बेटा

पड़ोसी देश पाकिस्तान के लेखक और पत्रकार तारिक फतेह का सोमवार के दिन निधन हो गया 73 साल के तारिक फतेह  काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनकी मृत्यु की जानकारी उनकी ही बेटी ने ट्वीट करके दी तारिक साहब का जन्म 1949 में पाकिस्तान के कराची में हुआ था हालांकि उनके दिल में भारत और भारत की मिट्टी बस्ती थी।  पाकिस्तान के इकलौते ऐसे व्यक्ति थे जो हमेशा हिंदुस्तान के पक्ष पर ही बोलते थे और हिंदुस्तान को समझते भी थे। उनका इस तरह जाना हिंदुस्तान के लिए काफी क्षति हुई है।

उनके जाने की न्यूज़ उनकी अपनी बेटी नताशा ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब के शेर हिंदुस्तान के बेटे कनाडा के प्रेमी तथा सत्य के पक्षधर का निधन हो गया 

तारिक साहब हमेशा अपनी बात लाचारिता के साथ रखने के लिए जाने जाते थे। पाकिस्तान और आतंकवाद बयानों को लेकर वह हमेशा चर्चा में रहा करते थे वह हमेशा धार्मिक कट्टरता के खिलाफ रहे वही तारीख फतेही अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं हिंदुस्तान का बेटा हूं इसलिए हिंदुस्तान गाता हूं

दिल में बसाके हिंदुस्तान का प्यार छोड़ कर चले गए तारिक फतेह उन्होंने भारतीय संस्कृत के गाथा पूरी दुनिया में गाया करते थे। यही कारण है कि उनको हमेशा पाकिस्तान में खतरा महसूस होता था वो 1987 में कनाडा चले गए कनाडा जाने के बाद वह वही के हो गए धार्मिक कट्टरता को लेकर वह हमेशा ही बेहद बेबाकी से अपनी राय रखते थे

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी काफी राय लोगों को दी थी , जबरजस्त सोशल मीडिया के फैन भी रहे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक परिवार ही बना लिया था । वह हमेशा कट्टरपंथी धार्मिक कट्टरपंथी के खिलाफ ही रहे हैं न्याय और श्रद्धा और इमानदारी से वह अपनी बात सामने रखते थे शायद यही कारण है कि उनके विरोधी भी बढ़ गए थे।

अपने क्षेत्र की ताजातरीन खबरों को पाने के लिए नीचे दिए गए what’s up लिंक में क्लिक कर ग्रुप में जुड़ने के लिए ज्वॉइन करें।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button