पहले बनी पत्रकार, फिर बनी IPS, मशहूर डैकैत गुर्जर को पकड़ा,अब थरथराते माफिया। देखे अदभुद प्रीति की कहानी
यदि मन में संकल्प हो कुछ कर गुजरने का तो कुछ भी पाना असंभव नहीं होता. यूं तो देश दुनिया में ऐसी कई कहानियां है जिसे इंसान प्रेरणा ले सकता है पर आज हम आपके लिए एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आज आप पूरे दिन उत्साहित महसूस करेंगे और सोचेंगे कि मैं भी कुछ कर सकता हूं।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,गलवान घाटी में शहीद हुऐ दीपक सिंह की पत्नी ने शहीद का सपना किया पूरा
एक कहानी प्रीति चंद्रा की जो पहले पत्रकार बनना चाहती थी लेकिन उनके भाग्य को कुछ और ही मंजूर था प्रीति चंद्रा ने पत्रकार बनने के बाद UPSC परीक्षा दी और IPS अधिकारी बन गई आज उनके नाम पर बड़े-बड़े जुर्म करने वाले अपराधी थरथराते हैं.
राजस्थान की रहने वाली प्रीति अलवर में SSP के पद पर बूंदी में ASP तो वही कोटा में ACB में SP के पद पर तथा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य कर चुकी है उन्होंने बूंदी में देह व्यापार के बच्चियों को धकेलने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए अपराधियों को सलाखों तक पहुंचाया था वही साथ ही 10000 के इनामी डकैत हरिया गुर्जर राम लखन गैंग के श्रीनिवास कला जैसे डकैतों को उन्होंने अपने सहयोगियों के खिलाफ धर दबोचा था
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने किया ये ऐलान
प्रीति का जन्म राजस्थान के सीकर कुंदन में हुआ था वह IPS प्रीति चंद्रा की दसवीं तक की शिक्षा गांव के ही गवर्नमेंट स्कूलों में हुई उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज से एमए किया तथा b.ed और एमफिल की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने जयपुर से इंडियन जर्नलिस्ट यानी पत्रकारिता शुरू की पत्रकारिता के दौरान ही जयपुर में रहकर बिना कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी में लग गई उन्होंने पहली बार ही 2008 में UPSC परीक्षा से 255 आल इंडिया रैंक हासिल की
प्रीति की मां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है पर वह शिक्षा को महत्वपूर्ण समझती हैं उन्होंने प्रीति की पढ़ाई के लिए काफी योगदान तथा प्रोत्साहन भी किया मैं प्रीति के पति विकास पाठक पुलिस महकमे में इन दिनों DIG के पद पर हैं उन्होंने लव मैरिज की। दोनों की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में हुई थी।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,Ponniyin selvan day collection, सारी फिल्मों को पछाड़ा बना डाला रिकॉर्ड
प्रीति अब मशहूर IPS है और लगातार कानून प्रशासन और समाज की रक्षा कर रही है पर उन्होंने जिस तरह से साबित किया कि अगर लगन और मेहनत की जाए तो कुछ भी पाया जा सकता है हमारे युवाओं को इनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए तो आपने इस आर्टिकल में जाना कि प्रीति का संघर्ष क्या रहा