राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, मिलेगा मुफ्त राशन सहित अतिरिक्त अनाज का लाभ, मिले निर्देश, जानें अपडेट
राशन कार्ड को लेकर बड़ी खबर आई सामने प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबी राशन कार्ड और सफेद राशन कार्ड हितग्राहियों को सरकार बड़ा लाभ देने जा रही है अगर आप भी सरकार से मुफ्त में राशन पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। सरकार के द्वारा इस महीने में मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है
देश के हरियाणा राज्य में गरीब परिवारों को अप्रैल माह के राशन का भुगतान नहीं किया गया जिससे परेशानी उठानी पड़ी है कार्ड के हितग्राहियों को अब अप्रैल और मई महीने के राशन का भुगतान एक साथ करने का फैसला किया गया।
राज्य में राशन कार्ड धारक अतुल का राशन 8 मई तक प्राप्त हो सकता है वहीं खाद आपूर्ति विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत दीपू मलिक और हितग्राहियों द्वारा राशन वितरण किया जाएगा वही राशन बांटने में हो रही देरी को लेकर भी विभाग ने नाराजगी जाहिर की है जिससे राशन वितरण की अवधि बड़ा दी गई है।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,MP में सबसे बड़ा हत्याकांड चली गोली,गिरने लगी लाशे वायरल हुआ वीडियो
एएवाई कार्ड के हितग्राहियों को 36 किलो आटा पृथ्वी राशन कार्ड BPL कार्ड धारकों को 5 किलो। वही प्रति सदस्य ₹3 प्रति किलोग्राम के मूल्य से दिया जाएगा साथ ही एएवाई एवं bpl कार्ड धारकों को 1 किलोग्राम 70 प्रति राशनकार्ड ₹13 50 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से बांटा जाएगा