Nikay Chunav: खुशी के आंसू! बेगमपुरवा वार्ड से सपा प्रत्याशी की जीत, जानें क्यों फूट-फूटकर रोया
इन दिनों उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव चल रहा है जहां मतगणना जगह जगह जारी है ।ऐसे ही एक पार्षद सीट से जीत हासिल करने वाले एक प्रत्याशी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा बेगमपुरवा वार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जीत हासिल करने वाला सपा प्रत्याशी अकील सानू फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही अकील को जीत की जानकारी मिली तो विश्वास नहीं हुआ इसके बाद वह जोर जोर से रोने लगे अकील ने चुनाव वार्ड 102 से जीता है बताया जा रहा है कि अकील पिछले 15 सालों से जीत के लिए संघर्ष कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कल शाम उन्हें जानकारी दी कि लंबे संघर्ष के बाद जीत हासिल हुई है अकील ने बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था वह पिछले काफी समय से जीत की कोशिश में जुटे रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी मतगणना के बाद जब उसे जीत का सिंबल दिखा तो विश्वास नहीं हुआ,
बेगमपुरवा वार्ड से जीत हासिल करने वाले सपा के अकील शानू जीत की खुशी से रो पड़े#kanpur #कानपुर #नगर_निकाय_चुनाव_2023 pic.twitter.com/CSVVjPKTxB
— अनिल (@kanpuriya_anil) May 13, 2023
अकील सानू ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। अकील के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया वहीं यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,