सीधी

Wonderful Sidhi: आप अपने सीधी जिले के बारे में कितना जानते है? जानिए सीधी का इतिहास

मध्य प्रदेश का एक अनोखा जिला सीधी। सोन और घड़ियाल से पहचाना जाता है। पहाड़ों से घिरा हुआ सीधी जिला वास्तविक में बेहद ही आकर्षक है. इंटरनेट से खास जानकारी प्राप्त. हम आपके लिए लेकर आए है। मध्य प्रदेश का अनोखा जिला सीधी के बारे में . जिले में 7 तहसील शामिल है जिसमें बहरी ,चुरहट, गोपद बनास ,रामपुर नैकिन, मझौली ,कुसमी और सिहावल, है। सीधी में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं सीधी ,सिहावल ,चुरहट ,और धोहनी, अकबर के दरबार में नवरत्न रहे बीरबल भी सीधी जिले के ही निवासी थे। 1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश के निर्माण के दौरान ही सीधी नवस्थापित राज्य मध्य प्रदेश का एक जिला बनाया गया था। सीधी जिले में कुल 7 तहसील 411 हल्के . और 1092 गांव है। यहां तक की सीधी जिला को पांच राजस्व उपखंड और पांच विकास खंडों में विभाजित किया गया है। सीधी में ही अकबर के नवरत्न में से एक बीरबल का जन्म सीधी के घोघरा में हुआ था, जिससे यह जिला और भी चर्चित हो गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली के राजा रुद्र प्रताप सिंह खैरवार बेलवंशी शासक राजा साहब ने यह राज किया था। वह सिंगरौली के राजा थे,

मध्य प्रदेश वासियों को मिली बड़ी सौगात,मोदी जी ने MP को दिया बड़ा गिफ्ट

सीधी जिले की ग्रामीण निकाय की कुल जनसंख्या 1033912 , जिसमें कुल पुरुष 575912 तथा महिलाएं 551121 है, तथा जिले की साक्षरता दर 64.43 है।

सीधी जिला रीवा संभाग का एक मुख्य जिला है यह जिला अपने आप में ही कई उपलब्धियां लेकर बैठा हुआ है। प्रकृति की गोद में बसा सीधी जिला। सोन और घड़ियाल की पहचान है तथा मकर संक्रांति के दिन यहां लगने वाले मेले मध्य प्रदेश मेलो का रिकॉर्ड तोड़ देते है। इन मेलों में हजारों लाखों की संख्या भीड़ उमड़ती है। जिससे पूरे जिले की सुरक्षा बल सोन में ही होती है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button