MP NEWS: महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सीएम शिवराज लिखी यह घोषणा
MP News: महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करदी बड़ी घोषणा।
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। महाराणा प्रताप, नाम लेते ही श्रद्धा से शीश झुक जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि – मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप जी की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाई जायेंगी। भोपाल में ‘महाराणा प्रताप लोक’ का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप की जयंती पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम की सहभागिता की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा को गाते हुए कहा। उनके जीवन के कुछ पहलू भी अगर आदमी सीख लेता है तो अपने जीवन में बहुत दूर दिखाई देगा, वह एक ऐसे महान योद्धा थे जो सत्य धर्म को लेकर चलते थे। और मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही कि मैं आज उनकी जयंती पर उनके लिए कुछ कर पा रहा हूं। आगे उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप नाम लेते ही सिर श्रद्धा से झुक जाता है,
मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप जी की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाई जायेंगी।
भोपाल में "महाराणा प्रताप लोक" का निर्माण किया जाएगा। pic.twitter.com/kPQ3xFeJhZ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 22, 2023