लाडली बहना योजना की खतरे की घंटी, विपक्षियों ने बोला हमला
MP News: लाडली बहना योजना की खतरे की घंटी, विपक्षियों ने बोला हमला
मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को लेकर आज एक बड़ा कार्यक्रम जबलपुर में होना है इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से एक ₹1000 उनके बैंक खातों में जमा करा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह ही एक वीडियो पोस्ट करके बताया था। कि मेरे लिए आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है। तथा मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन इतिहास का दिन होगा, क्योंकि आज मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो गया,
इसे भी पढ़े,,Ladli bahana Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर अब ये क्या अपडेट आ गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों के खातों में शाम 6:00 बजे पैसे चले जाएंगे। वही लाडली बहना योजना को लेकर आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है। मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी ‘ आप’ के बताए रास्ते पर चलने लगी। कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी आपके मेनिफेस्टो की नकल थी। अभी एमपी में बीजेपी ने आपकी राह पकड़ ली है। अच्छी बात है। जनता का भला होना चाहिए चाहे यह पार्टी करेगा वह पार्टी इससे फर्क नहीं पड़ता।
कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी भी “आप” के बताये रास्ते पर चलने लगी। कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी “आप” के मैनिफेस्टो की नक़ल थीं। अब MP में बीजेपी ने “आप” की राह पकड़ ली। अच्छी बात है। जनता का भला होना चाहिये। चाहे ये पार्टी करे या वो पार्टी। इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता https://t.co/Ij3yZHERt7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 10, 2023
वही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास के नाम पर ढोंग कर रहे हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना को लेकर भी कहा कि 5 महीने बाद हमारी सरकार आ रही है हम नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए महीने और ₹500 का गैस सिलेंडर देंगे।
मध्य प्रदेश की नारी शक्ति को मैं विनम्र प्रणाम करता हूं। नारियों का सम्मान भारतीय परंपरा और कांग्रेस पार्टी की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। लेकिन दुख की बात है कि शिवराज जी के 18 साल के शासन में प्रदेश में महिलाओं की स्थिति निरंतर खराब होती गई है। प्रदेश की पहचान महिलाओं पर…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 10, 2023