यह खूबसूरत जलप्रपात भारत में स्थित है, सुंदरता देख आप यहां जाना चाहोगे
सोशल मीडिया पर दूधसागर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, दूध सागर की प्रकृति को देख आप दंग रह जाएंगे क्योंकि कहते हैं जब यहां से ट्रेन गुजरती है, तो ट्रेन में सफर कर रहे यात्री खुद को धन्य मानने लगते हैं क्योंकि उनको ऐसा अद्भुत दर्शन अपने अब तक के सफर में नहीं किया होगा,
दूधसागर एक अनोखा जलप्रपात है क्योंकि पहाड़ों से गिरने वाला पानी दूध के कलर का लगता है यही कारण है कि इसे दूध का सागर भी कहा जाता है यह भारत के कर्नाटक राज्य तथा गोवा की सीमा पर मौजूद है। सड़क मार्ग से पणजी से 60 किलोमीटर दूर और मडगांव बेलगाम रेल मार्ग पर मडगांव से लगभग 46 किलोमीटर पूर्व और बेलगांव से 80 किलोमीटर दक्षिण के सबसे ऊंचे झरने में एक है।
इसकी ऊंचाई 310 मीटर तथा 10 सौ 17 फुट है जिसकी औसतन चौड़ाई 30 मीटर से 100 फीट के बीच में है। दूधसागर जलप्रपात एक अनोखा जलप्रपात है इसका दृश्य लोगों को मनमोहित करता है। वही लोगों ने रील बना कर इस वीडियो को वायरल किया है,
Some journeys are just like dreams ! ❤️
The spectacular Dudhsagar Falls, Goa, Bharat 🇮🇳 pic.twitter.com/Ubf24FsoUX
— Ankita (@AnkitaBnsl) June 26, 2023